तकनीकी का इस्तेमाल करके किसान ले रहे पान मैथी का जर्बदस्त लाभ
तकनीकी खेती करके नागौर के किसान पान मैथी की खेती से अच्छा लाभ कमा रहे हैं। अधिक लाभ हेतु इस इलाके के किसान कम खर्चे में तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए इसकी खेती से आमदनी बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है। इस समय कटाई हेतु भी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे किसानों को अतिरिक्त मजदूरी आदि से भी निजात मिला है एवम् जल्दी ही कटाई करके आसानी से बाजारों में बेच रहे हैं।
इस समय कम रकबे में पानमैथी की बुवाई हो रही है इसके बावजूद भी नागौर जिला अकेले ही तकरीबन एक अरब का व्यापार करके दे रहा है, पिछले सालों से इसी इलाके में पैन में की खेती बिल्कुल भी नहीं होती थी परंतु तकनीकी के उपयोग के कारण एवं आय में बढ़ोतरी के चलते इस क्षेत्र में लगातार इस खेती की ओर किसानों का रुझान बढ़ाया इसमें ज्यादा मजदूरों की आवश्यकता नहीं होती एवं अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है,
यदि मौसम खेती के अनुकूल रहे तो इससे काफी लाभ प्राप्त किया जा सकता है भाव अधिक होने के चलते किसान लगातार पान में थी की खेती की ओर बढ़ रहे हैं पैन में थी की खेती के लिए सबसे पहले भूमि को समतल करना अति आवश्यक है एवं इस सूखने के लिए भी अच्छी खासी भूमि की आवश्यकता होती है
वहीं पड़ती हेक्टेयर उत्पादन की बात करें तो इससे तकरीबन 20 से 25 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है, हालांकि इस कमोडिटी में 2017 के बाद शामिल किया गया था परन्तु फिर भी इसके कारण इस बिक्री में थोड़ा मुश्किल का सामना करना जरूर पड़ता है।
ये भी पढ़ें👉oppo का यह स्मार्टफोन अब मिल रहा है 5000 हज़ार रुपए के डिस्काउंट पर
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े