सोयाबीन फसल में चक्र भृंग का हो रहा प्रकोप। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार सलाह एवम् उपाय जाने।
सोयाबीन फसल में चक्र भृंग का प्रकोप हो रहा है इस प्रकोप हेतु वैज्ञानिकों ने कुछ सलाह दी है तो जानेंगे इसका क्या उपाय है और वैज्ञानिक इसके बारे में क्या कहते हैं।
किसान साथीयों हाल ही में इंदौर कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों को 7 जुलाई से 15 अगस्त तक कुछ उपयोगी जानकारी साझा की है जिसके अनुसार किसान साथी खेतों में प्रयोग करके फसल के उत्पादन को बढ़ा सकते है।
सोयाबीन फसल में चक्र भृंग का हो रहा प्रकोप जानें उपाय
सोयाबीन की फसल में फूल आने शुरू हो गए हैं। जिसके चलते सोयाबीन की फसल में अनेक प्रकार की वायरस एवं कीट का प्रकोप भी शुरू हो चुका है। फसल मैं इस प्रकार के कीट एवं वायरस ना हो इसके लिए किसानों को सलाह दी जाती है कि वह फसलों का निरीक्षण समय-समय पर करते रहे। सोयाबीन में चक्र भृंग का प्रकोप यदि है तो उसके उचित समय पर उपाय भी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार करे।
सोयाबीन की फसल इस समय घणी हो जाती है जिसके चलते चक्र भृंग का रोग का प्रकोप को भी बढ़ जाता है। आरंभ के सप्ताह से ही सोयाबीन की फसल में इस रोग का प्रकोप दिखाई देने लगता है जिसके चलते सोयाबीन की फसलों के पत्ते मुरझा जाते हैं एवं लटकने लगते हैं , अनेक प्रकार के रोग भी हो जाते हैं अतः किसान साथी इन पत्तों को खेत से बाहर निकाल कर जला दें ताकि लोग ज्यादा ना फैल सके।
चक्र भृंग का प्रकोप का कैसे करें उपाय।
किसान साथियों को इस रोग का प्रकोप खेतों में दिखाई देता है तो आराम से ही एसिटेमिप्रिड 25%+ बायोप्रेथिन डिग(250G/हे.) एवम् आइसोसाइक्लोसरम 9.2% w/wdc (10%Wv) DC (600 ml/hec.) या फिर टेट्रानिलिफरोल 18.18 ए सी (250-300 ml/hec.) एवम अन्य इमामेक्टिन बेंजोइट 01.90% ई सी (425 ml/hec.) आदि का इस्तेमाल कर सकते है। सलाह दी जाती है कि रोग फैलने से पहले ही इन कीटनास्को का इस्तेमाल कर सकते है ताकी रोग ज्यादा ना प्रभाव डाल सके।
ये भी पढ़ें 👉 कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही है सबसिडी यदि लाभ नही लिया तो जानें कैसे करे आवेदन
ये भी पढ़ें 👉 मुख्य्मंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत मिल रही है बंपर सबसिडी आज ही करे आवेदन जाने प्रक्रिया
ये भी पढ़ें 👉 गेहूं के बिक्री टैंडर, गेहूं होगी 200 की तेजी
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े