Onion price: क्या प्याज के रेट में और होगी बढ़ोतरी क्या कहते है मार्केट एक्सपर्ट जानें लेटेस्ट रिपोर्ट।
Onion price today report : प्याज के ओसत खुदरा मूल्य की बात करें तो बीते शुक्रवार को भाव देशभर मे 38.67 रूपए प्रति किलो के हिसाब से मार्केट मे बिक्री हुई। जबकि मॉडल रेट 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से रहे, हाल ही में एक्सपर्ट की रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार द्वारा 20 जुन तक कुल प्याज की खरीद 70987 टन की हैं, वही इसी समयावधि के पिछले साल 74071 टन प्याज की खरीद की गई थी ।
यानी बीते साल की बजाय इस साल 4 हजार टन कम खरीद कर पाई है, वही इस साल बफर स्टॉक हेतु 71 हजार टन प्याज कि खरीद की गई है। सरकार द्वारा प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने हेतु 5 लाख टन अतिरिक्त खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है।
ताजा खबरों के मुताबिक रबी सीजन उत्पादन मे तकरीबन 20 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते प्याज के दाम मे बढ़ोतरी देखी जा रही है, वही सरकारी अधिकारियों के अनुसार अच्छे मानसून के साथ ही प्याज, टमाटर एवम् आलू सहित अन्य सब्जियां के दाम मे कमी आएगी।
सरकार द्वारा लगातार प्याज की कीमतों (Onion price today ) पर नियंत्रण हेतु कड़े कदम उठा रही है, इसी कड़ी में सरकार द्वारा 5 लाख टन अतिरिक्त प्याज की खरीद का लक्ष्य रखा गया है, दूसरी ओर यदि ऐसे ही प्याज के रेट में बढ़ोतरी रहती है तब सरकार द्वारा बफर स्टॉक को विकल्प के रूप में मार्केट मे उतार सकती है, ताकि बजार में प्याज के दाम न बढ़े एवम् महंगाई कंट्रोल में रहे।
सरकारी अधिकारियों ने बताया है कि इस बार देशभर मे अच्छी मानसून की बारिश होगी जिसके कारण आगामी कुछ दिनों में खुदरा मूल्य में कमी आएगी, कम कीमतों से आम उपभोगताओ को राहत मिलने की संभावना है, यदि किसी भी प्रकार की तेजी आती है तो सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जाएंगे, एवम् बफर स्टॉक को रिलीज कर दिया जाएगा। लगातार कीमतों मे तेजी का प्रमुख कारण बीते साल 20 फीसदी तक कम उत्पादन रहा है।
बढ़ती कीमत के चलते सरकार द्वारा हाल ही में प्याज पर 40 फीसदी तक निर्यात शुल्क लगा दिया गया था ताकि किमते नियंत्रण में रहे। बीते माह सरकार द्वारा न्यूनतम निर्यात मूल्य 800 अमेरिकी डॉलर प्रति टन निर्धारित किया था। उधर 8 दिसम्बर 2023 को निर्यात प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि इसके बाद कुछ समय इसमें ढील भी दी गई थी।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करे
ये भी पढ़ें 👉राजस्थान मानसून अपडेट: प्रदेश में 21 जिलों मै आगामी 2 घंटो में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट
ये भी पढ़ें 👉मध्य प्रदेश के इन 49 जिलों मै मानसून की हुई एंट्री, जानें आगामी 3 दिन कहा कहा होगी बारिश
लगातार मौसम में बदलाव एवम् अत्यधिक गर्मी के चलते उक्त फसल के उत्पादन क्षमता में गिरावट आई है, जिसके चलते इन सब्जीयों की कीमतों में इजाफा हुआ। ऐसे में इस समय मानसून की शुरुवात अधिकतर राज्यों में हो गई है, जिसका असर आगामी 1 से 2 सप्ताह मे देखने को मिलेगा एवम् किमतो में गिरावट देखने को मिल सकती हैं।