Onion Price Hike: बढ़ते प्याज के रेट के बीच सरकार जारी करेगी बफर स्टॉक नही बढ़ने देगी दाम
बिजनेस डेस्क दिल्ली:– Onion Price Hike: हाल ही में आपूर्ति कमी के चलते प्याज के रेट आसमान छूने लगे हैं, वही खुदरा मूल्य में माह के अंत तक इनके दामों में तेजी आने की संभावना जताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक माह के अंतिम सप्ताह तक प्याज के दाम बढ़कर 60 से 70 रुपए प्रति किलो पहुंचने का दावा किया जा रहा है। दरअसल आपको बता दें कि खरीफ फसल प्याज की आवक अक्तूबर में आनी शुरू हो जायेगी, एवम् आपूर्ति बढ़ने से दोबारा कीमतें कम होगी।
Onion Price Hike: हाल ही में बढ़ती प्याज की कीमतों पर रोक लगाने हेतु सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में सरकार द्वारा 3 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक से मार्केट में जारी करने का फैंसला लिया गया है ताकी कीमतों पर नकेल कसी जा सके। सरकार द्वारा यह कार्य नाफेड एवम् एनसीसीएफ के जरिए बजारों में प्याज उतारा जाएगा। इस समय सरकार के पास तकरीबन 2.51 लाख टन का बफर स्टॉक उपलब्ध है जो बीते 3 सालो के मुकाबले तीन गुणा है।
मुख्य मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक उपभोकता मंत्रालय के सचिव द्वारा हाल ही में नाफेड एवम् NCCF के मैनेजिंग डायरेक्टर से मुलाकात की है। बफर स्टॉक में उपलब्ध प्याज को मार्केट में उतारने हेतू कई प्रकार के सुझाव दिए गए हैं ताकि कीमतों पर नकेल कसी जा सके। दूसरी ओर e कॉमर्स एवम् ई ऑक्शन जैसे प्लेटफार्म पर बेचने की भी योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा रियायती दरों पर सहकारी समितियों, खुदरा दुकानों के जरिए भी प्याज़ को बेचा जा सकता है।
ये भी पढ़ें 👉Mousam ki jankari: उतर प्रदेश के इन जिलों में आज होगी बारिश मौसम में हुआ बदलाव
ये भी पढ़ें 👉ग्वार भाव पहुंचा 6340 जानें ग्वार मंडी भाव एवम् ग्वार बाजार भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 12 अगस्त 2023
व्हाट्सअप ग्रुप पर जानकारी पाए 👉 ज्वाइन करें