Onion price Hike:- हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा बढ़ती प्याज की कीमतों पर रोक लगाने हेतु 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया गया था अब किसानों ने इसका विरोध शुरु कर दिया है, इस फैसले से किसानों में काफ़ी गुस्सा देखने को मिला है, जिसके चलते किसानों ने आंदोलन का ऐलान किया है।
किसानो ने कहा है कि यदि सरकार अपना फैंसला नही करती है तो मंडियो में अनिश्चित धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवम् मंडी पर तालाबंदी की जाएगी, किसानों ने कहा है कि निर्यात शुल्क लगाने से प्याज की कीमतों में गिरावट आएगी जिससे किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ेगा। ऐसी परिस्थितियों में सरकार अपना फैंसला वापिस ले।
सोमवार को लहसून प्याज नीलाम मंडी में बैठक की गई जिसमे किसान मजदूर संघ के बैनर के नीचे आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई एवम् आंदोलन को शुरु करना का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही किसान नेता की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई गई है।
किसानो के बकौल, पीछले काफी समय बाद प्याज के अच्छे दाम (onion price) किसानों को मिलने शुरू हुआ है ऐसे में सरकार द्वारा 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाने से एक बार फिर कीमतें गिरेंगी, जिससे प्याज के दाम दोबारा गिर जायेंगे एवम् दाम 10 से 15 रूपए प्रति किलो घटकर बिकेंगे। किसानों को नुकसान n होने पाए इसके लिए सरकार अपना फैंसला वापिस ले।
ये भी पढ़ें👉 चंद्रयान मिशन का स्कूलों में भी लाइव दिखाने का आदेश हुआ जारी
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें