Onion Price Hike : बढ़ती प्याज की कीमतों पर नियंत्रण का हवाला, 31 मार्च 2024 तक निर्यात प्रतिबंध लगाया
Onion Price Today: पीछले कुछ समय से लगातार महंगाई दर बढ़ रही है, एवम् प्याज के दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है, हाल ही में बढ़ते हुए प्याज की कीमतों पर रोक लगाने हेतू भारत सरकार ने मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर बैन लगा दिया है, इससे पहले चावल एवम् चीनी के निर्यात पर भी उपल्बधत्ता की कमी के चलते निर्यात बैन लगा चुकी है, इसके बारे में विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि प्याज की निर्यात नीति को 31 मार्च 2024 तक प्रतिबंधित किया गया है।
खुदरा बाजार में इस समय प्याज के रेट 60 से 70 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रहे हैं एवम् बीते एक साल में प्याज 15 फीसदी तक बढ़ चूके है। इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अगस्त माह में 31 दिसंबर तक 40 फीसदी का एक्सपोर्ट शुल्क लगाया गया था। दूसरी ओर सरकार द्वारा 800 अमेरिकी डॉलर प्रति टन के फ्री ऑन बोर्ड पर NEP निर्धारित किया गया था।
दुसरी ओर सरकार कीमतों पर रोक लगाने हेतू स्टॉक को भी बाजार में निकाल रही है। इससे पहले सरकार द्वारा बफर स्टॉक के रुप में साल 2023-24 के लिए 3 लाख टन रखने का फैंसला लिया था। इस साल प्याज की कीमतों में तेजी का प्रमुख कारण लगातार हुई बेमौसम बारिश एवम् तूफान के कारण खड़ी फसल बर्बाद हो गई, जिसके चलते मांग के अनुसार सप्लाई न होने के चलते लगातार प्याज का भाव बढ़ा है।
ये भी पढ़ें👉गेहूं में फंगस एवम् निमेटोड से बढ़ रहा है पीलापन कारण एवम् उपाय
ये भी पढ़ें👉Redmi 13C: भारत में Xiaomi कंपनी ने किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत एवम् इसके खास फीचर्स
ये भी पढ़ें👉महंगाई की मार: टमाटर और प्याज ने बिगाड़ा खेल, दालों के दाम भी बढ़े, वेज एवम् नॉन वेज थाली में खाना हुआ महंगा
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े