IPhone को टक्कर देने वाला यह OnePlus फोन लांच होने वाला है, जानें इसकी कीमत एवम् फीचर्स
इस समय मार्केट में OnePlus की बेहतरीन मांग ( Demand) बनी हुई है कयोंकि इस कंपनी में पिछले दिनों में अनेक प्रकार के अच्छी क्वॉलिटी के स्मार्टफोन उतारकर सभी का ध्यान आकर्षित किया है । इस समय उपभोक्ताओं (custmors) की जबर्दस्त डिमांड के चलते OnePlue जैसे ही बाजार में लांच होता है कस्टमर्स फोन की लोकप्रियता को देखते हुए हाथोंहाथ ले रहे हैं। ऐसे में आपको बता दे की IPhone को टक्कर देने वाला OnePlue 12 स्मार्ट फोन लॉन्च होने वाला है, एवम् इसके फीचर्स एवम् कीमत क्या रहेगी।
आपको बता दें कि इस समय मार्केट में OnePlus की काफी अधिक डिमांड बढ़ी हुई है, यह कंपनी अच्छे फ़ोन के लिए जानी जाती है ऐसे में इस कंपनी ने कुछ ही समय में लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया है। खरीददारो के लिए OnePlue का फोन काफी लोकप्रीय बना हुआ है। ऐसे में आपको बता दे की IPhone को टक्कर देने वाला OnePlue 12 स्मार्ट फोन लॉन्च होने वाला है ।
जल्द होने वाला है OnePlus 12 लॉच :
हाल ही में जानकारी के कुछ ही समय बाद OnePlus 12 लॉन्च होने वाला है, इससे पहले अनेक स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, OnePlus की लोकप्रियता को देखते हुए अब नए फीचर्स के साथ उतारने का प्लान है। इस फोन की तुलना IPhone के मुकाबले से की जा रही है। कुछ ही समय बाद आपको यह फोन मार्केट (बाजार) में मिलना शुरू हो जाएगा। अभी तक OnePlus 12 फोन को लॉन्च होने की अंतिम तारीख नही बताई गई है। इस फोन की कीमत का फिलहाल सिर्फ़ अनुमान लगाया जा रहा है
जानकारों के अनुसार OnePlus 12 फोन की कीमत 89990 रुपए के क़रीब इसके फीचर्स को देखकर हो सकती है। चूंकि अभी तक लॉन्च होने की तारीख तय नहीं है। हो सकता है बताई कीमत में उतार चढ़ाव हो जाए। जैसे ही पूर्ण सूचना मिलती है। जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
क्या है OnePlus 12 में खास फीचर्स
अगर आप भी इस फोन के लॉन्च होने के बाद खरीदने के इंतजार में हैं। तो आपको इस फोन के बारे में कुछ जानकारियां सांझा करते हैं। इस फोन में क्या है खास बात और टेक्निक के बारे में जानते हैं
इसमें आपको 120Hz रिफर्श डिस्प्ले इसके साथ 1440×3268 पिक्सल्स का स्क्रीन रेजुलेशन मिलता है। इसकी स्क्रीन आपको 6.82 इंच लंबी मिलती है। इसके साथ आपको स्क्रीन में गोरिला ग्लास भी मिलता है।
इसमें रैम कैपेसिटी 8 GB होगी तथा रोम कैपेसिटी 128GB होती है। इसके प्रोसेसर (processer) की बात करें तो यह Android V14 के सिस्टम से चलेगा। तथा इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Octa Core का प्रोसेसर होगा। इस फोन को यह अच्छी परफॉर्मेस देगा
कैमरा में OnePlus 12 में आपको तीन कैमरे मिलेंगे। 50MP व 48MP और 64 MP के कैमरे मिलेंगे। इसके साथ सेल्फी कैमरा 32 MP का होगा।
OnePlus 12 में मिलने वाली बैटरी 100 वोट के चार्जिंग को स्पॉट (charging support) करती है। 5400mAh बैटरी है। 100 वाट का सुपर फास्ट चार्जर (super fast charger) मिलेगा।
व्हाट्सअप चैनल फॉलो करें 👉 यहां क्लिक करके जुड़े