One station one product:- इस योजना के तहत 500 रूपए की लाइसेंस फीस भरके कमाए लाभ*एक स्टेशन एक उत्पाद.
One station one product: सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं अपने देश के आम लोगों को फायदा देने हेतु चला रही है, इसी ध्येय से सरकार द्वाराएक स्टेशन एक उत्पाद स्कीम भी महत्वपूर्ण है, इसी कड़ी में हाल ही में बिकानेर संभाग के छोटे रेलवे स्टेशन में अपनी स्टॉल लगाने हेतु 15 दिन में अब आदि कीमत यानी 500 रुपए देकर अपना कारोबार कर सकते है, आपको बता दें कि इससे पहले 15 दिनों के लिए रेलवे स्टेशन पर अपनी स्टॉल लगाने हेतु 1 हजार रुपए की फीस देनी पड़ती थीं।
मिली जानकारी के मुताबिक इस स्कीम का लाभ यानी लाइसेंस सिर्फ छोटे स्टेशनों पर ही लागू होगा। बड़े स्टेशनों पर अब भी पहले की तरह ही 1 हजार रुपए प्रति स्टॉल फीस जमा करवानी होगी। एक स्टेशन एक उत्पाद (One station one product) का प्रमुख उद्देश्य दूर दराज के उन लोगों जागरूक करना एवम साथ साथ लोगो को लोकल उत्पाद के प्रति जागरूक करना भी है ताकी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सके।
हाल फिलहाल बिकानेर संभाग में सिर्फ 15 छोटे रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा है जिसमें बिकानेर लालगढ़ स्टेशन भी शामिल है। स्टॉल लगाने वाले सभी लोगो से उत्पाद के अनुसार किराया लिया जायेगा। शुरुवाती तोर पर यह 15 दिनों के लिए स्कीम रहेगी हालांकि इसको 3 महिने तक उत्पाद अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है।
स्थानीय उत्पादों को मिलेंगी नई पहचान
रेलवे स्टेशन बिकानेर में रोजाना हजारों यात्रीगण यात्रा करते हैं। यहां से देशभर के लोग, दिल्ली मुंबई कोलकाता पुरी सहित अनेक स्थानों पर ट्रेन चलती है, यहां पर बाहर से आने वाले यात्री लोकल उत्पाद खरीद सकेंगे, जिससे दूर दराज में भी इन उत्पादों की मांग बढ़ेगी।,