Oil price: विदेशी बाजारों में खाद्य तेल रेट 500 रूपए गिरावट के चलते सरसों तेल, सोया एवम् बिनोला तेल में गिरावट।
Oil price:- विदेशी तेल सस्ते होने से सरसों-सोया- बिनौला तेल में गिरावट का माहौल बन गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट आने एवम् मांग कमजोर होने से बीते सप्ताह के दौरान स्थानीय बाजार में सरसों व अधिकांश खाद्य तेलों में के भाव 150 / 500 रूपये प्रति क्विंटल टूट गए। उठाव घटने अखाद्य तेलों अरंडी तेल के भाव 300 रूपये प्रति क्विंटल नीचे आ गए।
विदेशी तेल (oil price)सस्ते होने एवं ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने के कारण सरसों तेल 400 रुपये घटकर 10600 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। टीनों में इसके भाव 50 रुपये घटकर 1750/1950 रुपये प्रति टीन रह गए। तेल मिलों की मांग कमजोर होने से सरसों के भाव 150 रुपए घटकर 5550/5600 रुपए प्रति कुंतल रह गए।
उठाव घटने जयपुर सरसों तेल कच्ची घानी के बाद 11500 से घटकर 11200 रूपये प्रति कुंतल रह गए। गंगानगर लाइन में मांग घटने से सरसों तेल के भाव 11350 से घटकर 11150 रुपये प्रति कुंतल रह गए। देश के विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक 4.50 / 5 लाख बोरी के लगभग की दैनिक की रही ।
वनस्पति घी निर्माताओं वा रिफाइंड वालों की मांग घटने से बिनौला तेल भी 9350 से घटकर 9100 रुपए प्रति कुंतल रह गया। ऊंचे भाव पर ग्राहकी का समर्थन ना मिलने के कारण तिल तेल के भाव 19500 रुपए प्रति कुंटल पर सुस्त रहे । राइसब्रान आयल भी मांग कमजोर होने से 8650 रुपए से घटकर 8400 रुपये प्रति किंटल रह गया। सोया तेल भी मांग घटने से 500 रुपये घटकर 10000 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया।
इंडोनेशिया में क्रूड पाम आयल के भाव 940 से घटकर 900 डालर प्रति टन रह जाने के एवं आयातको की बिकवाली से कांदला में क्रूड पाम आयल के भाव 7750 रूपये से घटकर 7550 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। मुनाफा वसूली आने से सटोरिया लिवाली से केएलसी में सीपीओ अक्टूबर डिलीवरी 3965 से घटकर 3720 तथा नवम्बर 3884 से घटकर 3722 रिंगिट प्रति टन रह गया ।
साबुन निर्माताओं की मांग निकलने एवं बिकवाली घटने से एसिड आयल के भाव 100 रूपये बढ़कर 6900 / 6950 रुपए प्रति कुंतल हो गए। राइस फैटटी भी बिकवाली कमजोर होने से 8000/8050 रुपए प्रति कुंतल पर मजबूत रही। जबकि ऊंचे भाव पर पेंट निर्माता की मांग कमज़ोर रही।
ये भी पढ़ें👉 आज की सरसों की कीमत