तेल भाव: सीबीओटी में मजबूती और खाद्य तेलों के भाव में उठाव से सोया ऑयल और सरसों तेल का भाव मे मामूली उठाव
तेल भाव:सीबीओटी में मजबूती और खाद्य तेलों (Edible oils) के भाव में उठाव के आउटलुक के कारण भारतीय बाज़ारों में सोयाबीन और सरसों सीड (mustard oil) के भाव मामूली उठाव के सेंटीमेंट के साथ स्थिर दिख रहे है।
तेल तिलहन रिपोर्ट (तेल भाव)
सीबीओटी और अर्जेंटीना एफओबी के भाव में मजबूती के कारण भारतीय बाज़ारों में सोया आयल के भाव पॉजिटिव दिख रहे है। सरकार की निगरानी मार्किट को सतर्क रखेगा और तेजी पर लगाम लगाएगा।सीबीओटी और केएलसी में मजबूती के कारण सनफ्लॉवर आयल एफओबी के भाव में बढ़त देखने मिली लेकिन खरीदारों की कमी के कारण तेजी पर लगाम रहा।
सनफ्लॉवर आयल के भाव अर्जेंटीना सोया आयल के भाव मुक़ाबले 5.5% कम है।आयल काम्प्लेक्स में उठाव के साथ निचले लेवल पर कच्चे माल की आवक में कमी के कारण भारतीय बाज़ारों में कॉटन वॉश के भाव पॉजिटिव सेंटीमेंट के साथ स्थिर दिख रहे है।आयल काम्प्लेक्स में उठाव के कारण राइस ब्रान आयल के भाव पॉजिटिव दिख रहे है।
सोया ऑयल और सरसों तेल का भाव पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार
अमरीका में साप्ताहिक एक्सपोर्ट मार्किट के अनुमान होने और अगले हफ्ते सोइंग एरिया में गर्म मौसम के पूर्वानुमान के कारण शुक्रवार को सीबीओटी सोयाबीन के भाव तेजी के साथ बंद हुए।सीबीओटी में बड़ी उछाल के कारण शुक्रवार को अर्जेंटीना सोया आयल एफओबी के भाव 4.5% की तेजी के साथ बंद हुआ।सीबीओटी और केएलसी में मजबूती के साथ कुछ व्यापार की रिपोर्ट के कारण शुक्रवार को रॉटरडैम में सरसों तेल के एफओबी भाव में उठाव देखने मिला।
यूक्रेन में बिकवाली कम होने, डिमांड कमज़ोर होने और रूस द्वारा निरीक्षण और आने वाले जहाज को रोके जाने की रिपोर्ट के कारण शुक्रवार को सनफ्लॉवर आयल का मार्किट शांत रहा। टर्की सीआईएफ के लिए यूक्रेन से सनफ्लॉवरर आयल के बिकवाल 780 डॉलर प्रति टन बोल रहे थे जबकि खरीदार 750 डॉलर।
केएलसी के कमज़ोर फंडामेंटल के कारण इस हफ्ते 170 अंक गिरकर बंद हुआ। सोमवार को केएलसी बंद रहेगा।आयल काम्प्लेक्स में उठाव के कारण पाम आयल के निचले लैंडिंग कॉस्ट को उठा कर रेडी डिलीवरी के भाव के पास पहुचा देगा और अंतर ख़त्म करेगा जिसके कारण भारतीय बाज़ारों में पाम आयल के भाव स्थिर दिख रहे है।
ये भी पढ़ें 👉 आज का डीज़ल पेट्रोल रेट
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें