Nohar Mandi News: सरसों के भाव में तेजी, गेहूं में बढोतरी, जाने मंडी का भाव

Nohar Mandi update: राजस्थान की प्रमुख कृषि उपज नोहर मंडी में सभी अलग-अलग जींस की आवक देखने को मिल रही है. अनाज मंडी में सरसों नरमा, मूंगफली सहित सभी अनाज के भाव में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. आज गेहूं के भाव में तेजी दर्ज हुई है. सरसों का भाव आज तेज हुआ है. परंतु आज नरमा की कीमत में ₹20 टूटा हैं. सरसों की कीमत में भी ₹100 प्रति क्विंटल तक की तेज देखी जा रही है. चलिए आज जानते हैं सरसों नरमा, कपास सहित सभी अन्य जींस क्या भाव बिक रहे हैं.

 

अनाज मंडी में फसल तेजी मंदी (Nohar Mandi)

अनाज मंडी में आज गवार ₹70 प्रति क्विंटल तेज रहा. मूंग के भाव में आज 120 रुपए प्रति क्विंटल तक तेजी दर्ज की गई. जौ की कीमत में आज गिरावट दर्ज की गई है. वही नरमा और सरसों की कीमत में हल्की बढोतरी आई है। चना का ताजा भाव 7050/- रूपए प्रति क्विंटल दर्ज हुआ …..

 

नोहर मंडी भाव

फसलन्यूनतम रुपए प्रति क्विंटलअधिकतम रुपए प्रति क्विंटल
ग्वार5200/-5247/-
मुंग5800/-7270/-
मोठ4500/-4950/-
सरसों5900/-6500/-
अरण्डी5300/-6520/-
जौ2419/-2419/-
मूंगफली3500/-5465/-
नरमा7876/-7876/-
बाजरी2500/-2551/-

 

व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें

 

ये भी पढ़ें 👉1509 घान पहुंचा 3350 से ऊपर , देखें धान मंडी भाव में आज के धान 1121, 1718,1847,PR 26,RH10, सुगंधा शरबती ताज बासमती भाव

ये भी पढ़ें 👉गेहूं की 5 नई उन्नत किस्में जो देगी 50 से 75 क्विंटल तक बंपर पैदावार , रोगों के प्रति है सहनशील, जानें सम्पूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें 👉 अधिक उत्पादन वाली ये है 5 अगेती किस्म, जो देगी 20 से 25 क्विंटल तक उत्पादन, जानें बुवाई का समय, खाद बीज उर्वरक की मात्रा

ये भी पढ़ें 👉कृषि विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार चने की खेती से ले अधिक उत्पादन

 

डिस्क्लेमर: किसान भाइयों इस पोस्ट में बताई गई सभी भाव व्यापारियों में सोशल मीडिया से प्राप्त की गई जानकारी से लिए गए हैं. मंडी में ज्यादा गुणवत्ता का माल आने पर अधिक दाम भी मिल सकते हैं. इसलिए अपना अनाज या फसल बेचने से पहले कीमत का पता अवश्य कर ले. किसान व व्यापारी अपना व्यापार अपने विवेक से करें. हमारे द्वारा बताए गए भाव औसत के अनुसार दिए गए हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top