Nohar Mandi Bhav 28 septembber 2024 : नोहर मंडी, राजस्थान में आज कृषि उत्पादों के ताजा बाजार भाव सामने आए हैं, चाहे किसान हो या फ़िर व्यापारी हो बेचने से पहले उनको फसलों के भाव की जानकारी होना बेहद जरूरी होता है, ताकि सही एवम् उचित मार्केट में बेचकर बेहतर लाभ कमा सके। ऐसे में हम आज 28 सितंबर 2024 के ताजा बाजार भाव जानते हैं, जिसमे हम गेहु,सरसों, चना, ग्वार, मूंग, मोठ, बाजरा, ईसबगोल, अरंडी, मैथी, मूंगफली, अरंडी आदि के रेट बताएंगे
नोहर मंडी के ताजा भाव – मूंग ग्वार अरंडी तेज
कृषि उपज मंडी नोहर में आज मूंग की कीमतों में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिल रही है, वही ग्वार एवम् अरंडी की कीमतों में भी तेजी बनी हुई है, नए मूंग के रेट में आज 369 रुपए प्रति क्विंटल तक उछाल देखने को मिल रहा है, जबकि अरंडी की कीमतों में 72 रुपए की तेजी आई.
अरण्डी का भाव 5500 से 6512 रुपये प्रति क्विंटल
ग्वार का भाव 5325 से 5380 रुपये प्रति क्विंटल
चना का भाव 7100 से 7307 रुपये प्रति क्विंटल
मोठ का भाव 5000 से 5700 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों का भाव 6000 से 6700 (lab 42.65) रुपये क्विंटल
कनक का भाव 2640 से 2726 रुपये प्रति क्विंटल
जौ का रेट 2221 रुपये प्रति क्विंटल
बाजरी का भाव 2360 से 2421 रुपये प्रति क्विंटल
मेथी का भाव भाव 5741 रुपये प्रती क्विंटल
मूंग का भाव 5200 से 7685 रुपये प्रति क्विंटल
मूंग अरंडी में तेजी, सरसों कनक चना मंदा
मूंग के भाव में आज नोहर मंडी में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली , हालांकि कल हल्की मंदी भी आई, आज कृषि अनाज मंडी में मूंग के भाव 369 रुपए की तेजी के साथ 7685 रूपए प्रति क्विंटल तक रहा, दूसरी फसलों जैसे सरसों के रेट में 100 रूपए की मंदी आई, , वही ग्वार का भाव 1 रुपए तेज रहा एवम् भाव 5380 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका। लगातार तेजी आने के पीछे प्रमुख कारण आवक में लगातार कमी एवम् मांग में बढ़ोतरी बताया गया है।
मैथी जो बाजरा एवम् अन्य कृषि अनाज भाव
नोहर मंडी में नई मेथी चना एवम मोठ की आवक हो लगी है, मेथी भाव भी लगातार 5741 रूपए प्रति क्विंटल से अधिक चल रहा है, हालांकि नई बाजरा आज कमजोर होकर 2421 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया, यानि लगातार भाव ऊपर नीचे हो रहे हैं, वही अरंडी के भाव आज 6312 रूपए प्रति क्विंटल तक बोले गए। चना भी भी मंदा बना हुआ है।
भाव को लेकर किसानों हेतु फसल सलाह
यदि आप भी किसान है तो, आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि फसलों के उचित मूल्य एवम् सही दाम मिले, इसके लिए किसानों को भाव को लेकर स्तर्क रहना जरूरी होता है, फसलों को सही समय पर बेचे जिस समय उसकी मांग अधिक हो, इसके अलावा फसल बीमा योजना एवम् खेती से जुड़ी अन्य चीजों पर भी ध्यान देना जरूरी हो जाता है।
क्यों बढ़ रहा है अनाज का भाव
किसानों एवम् व्यापारियों के बीच अनाज में लगातार उतार चढ़ाव के बीच उथल पुथल मची हुई है, लगातार बढ़ती मांग, मौसम अनिश्चितता एवम् अन्य कारक मार्केट रेट में तेजी या मंदी को प्रभावित करते हैं, इस समय फसलों की मांग बढ़ने के आसार के बीच व्यापारी महंगे दामों में खरीददारी करने में लगे हैं, जिसके कारण भाव में तेजी देखने को मिल रही है।
बीते दिनों से कई प्रकार की फसलों के भाव नोहर मंडी में बढ़ रहे हैं, जैसे सरसों, मूंगफली, ग्वार, अरंडी में। किसानों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है, बढ़ते भाव से किसानो को काफी फायदा मिलेगा। इसके अलावा अन्य फसलों के भाव भी आगामी दिनों में बढ़ सकती हैं।
व्हाट्सएप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें
ये भी पढ़ें 👉Wheat variety : उच्च पैदावार वाली गेहूं की ये उन्नत किस्म, 2 एकड़ में देगी 70 क्विंटल तक पैदावार, रिपोर्ट