Paddy Rate and rice price:- धान की नई आवक होने लगी है ऐसे में रोजाना धान का भाव को लेकर नए नए आंकड़े जारी हो रहे हैं, हाल ही में सरकार द्वारा बासमती धान के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा रखा है ऐसे में पिछले दिनों से चावल एवम् धान की कीमतें नहीं बढने की ओर लगातार सरकार प्रयासरत दिखाई दी।
हालांकि भारत के तकरीबन सभी राज्यों में धान की खेती की जाती है, परंतु इस साल उतरी भारत के राज्यों विशेषकर पंजाब हरियाणा हिमाचल एवम् उत्तराखंड में बाढ़ के कारण धान की फ़सल पर काफ़ी असर देखा गया है, इससे अनुमान लगाया गया है कि खड़ी फसल काफी बर्बाद हो गई है।
धान का भाव एवम् चावल की कीमतों में आया 500 तक उछाल
बीते दिनों धान एवम् चावल की कीमतों में तकरीबन 200 से 500 रुपए प्रति क्विंटल तक तेज बोले जा रहे है। बढ़िया किस्म के चावल 1509 स्टीम की कीमत 7500 रूपए प्रति क्विंटल तक थे जो एक सप्ताह में बढकर तकरीबन 8000 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं, दूसरी ओर 1121 एवम् 1718 की कीमतें भी काफ़ी बढ़ी है, लगातार 1509 हो या बासमती धान सबकी कीमतें बढ़ती दिखाई दे रही है।
क्या धान का भाव बढ़ेगा?
सरकार द्वारा निर्यात प्रतिबंध लगाने के बावजूद चावल एवं धान का भाव लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है वही पुराने धान 1121 की बिक्री हैफेड द्वारा की जा रही है उससे भी अधिक कीमतों पर खुली मंडी एवम् बाजार पर बिक रहा है। व्यापारियों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि धान एवं चावल की कीमत लगातार तेजी देखने को मिलेगी व्यापार अपनी विवेक से करें।
ये भी पढ़ें👉 प्याज की बढ़ती कीमतों पर निर्यात शुल्क लगाने के बाद अब किसानों ने शुरू किया आंदोलन
ये भी पढ़ें👉 चंद्रयान मिशन का सीधा प्रसारण का किया ऐलान
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें