आगामी 5 साल तक MSP Rate मक्का, कपास एवम् दालों पर सरकार दे सकती है, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिया भरोसा
Msp rate 2024: हाल ही में केंद्रीय खाद्य एवम् आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल, कृषि मंत्री श्री अर्जुन मुंडा एवम् गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने किसानों से बातचीत करने के बाद एमएसपी रेट (न्युनतम समर्थन मूल्य) पर किसानो को भरोसा दिलाया है, इस समय सरकार आगामी 5 सालों तक इस गारंटी के चलते उन किसानों को मिलेगा जो किसान डिवार्सिफाई फसल करने पर मिलेगा।
5 साल MSP Rate देने की गारंटी
Msp rate की गारंटी के बारे में बताया गया है कि की सरकार दलहन, कपास एवम् मक्का जैसी फसलों जो कम पानी में उगाई जाती है, ताकि किसान अधिक पानी वाली फसलें जैसे धान आदि को छोड़कर अन्य फसलों की ओर बढ़े। दूसरी ओर कपास पर एमएसपी की गारंटी हेतु क्रॉप डायवर्सिफिकेशन की शर्ते लागू नहीं होगी। जबकि अन्य फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पुरानी व्यवस्था जारी रहेंगी। एमएसपी की गारंटी हेतु सरकार द्वारा जल्द ही इस व्यवस्था को लागू कर सकती है।
इसके बारे में हाल ही में केंद्रीय खाद्य मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा कहा गया है केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए तत्पर है, इसके साथ उन्होने भरोसा जताया है कि किसान इन सब बातों को समझेंगे, एवम आंदोलन को जल्द ही खत्म करेंगे। अभी तक किसानों से चार बार पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा एवम् नित्यानंद राय की वार्ता हुई है।
इसके साथ कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार हमेशा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (msp rate) का समर्थन करती है, इसके अलावा यह भी कहा कि कुछ लोग इसके बारे में प्रोपगेंडा फेला रहे हैं किसानों को उनसे बचने की जरूरत है। वही केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि सरकार किसानों के साथ बातचीत के लिए हमेशा से तैयार है, एवम् किसान जल्द ही बातचीत करके जल्द ही आंदोलन खत्म करे।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें
ये भी पढ़ें👉सब घर बैठे मोबाईल से करें ट्यूबवेल स्टार्ट और बंद, छात्र ने किया नया तरीका इजात , रात भर भटकने का झंझट खत्म
ये भी पढ़ें👉BSNL data प्लान 3 महिने का शानदार ऑफर 1 रुपए प्रति दिन में करे भरपूर उपयोग, कॉलिंग एवम् वैलीडिटी की फैसिलिटी