एडवांस फीचर्स से लेस यह ताइवानी इलेक्ट्रिक स्कूटर Gogoro ने भारत में किया लांच
Electric scooter:- Gogoro नामक ताइवान की कंपनी ने कल भारत में एडवांस फीचर्स वाला इलेक्टिक स्कूटर लांच किया है, इस स्कूटर में मौजूदा ब्लूटूथ नियंत्रणों के अतिरिक्त क्रॉसओवर एलईटी स्मार्ट रिमोट नेटवर्किंग सेवाओं का भी सपोर्ट कर सकती है, जिसके कारण यह 24 घंटे में उपलब्ध सूचनाओं को रिमोट कमांड और नियंत्रण एवम् अन्य के साथ कनेक्ट करने हेतू अनुमति देता है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर नए टीसीएस ( traction control system) एवम् वेकल्पिक क्रूज कंट्रोल मोड़ के साथ आया है।
New electric scooter: हाल ही में ताइवानी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी gogoro द्वारा भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर कल यानी 12 दिसंबर को लॉन्च कर दिया है। उम्मीद है कि भारतीय बाजार के लिए आगामी गोगोरो इलेक्ट्रिक स्कूटर एक क्रॉसओवर होगा, जानकारी के अनुसार यह मॉडल एक एडवेंचर-स्टाइल का स्कूटर हो सकता है, जिसने इस साल अक्टूबर में वैश्विक बाजारों में डेब्यू किया था।
ऐसा होगा इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक और डिजाइन
ताइवान की इलैक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी गोगोरो का दावा है कि क्रॉसओवर एक ‘अल्टीमेट टू-व्हीलर एसयूवी’ है। मजबूत दिखने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़े बॉडी पैनल, एक स्प्लिट-टाइप बड़ी सीट और सामान ले जाने के लिए एक बड़े फ्लोरबोर्ड के साथ आ सकता है। मालिक पीछे की सीट को मोड़कर राइडर बैकरेस्ट के रूप में काम कर सकता है। इससे सामान के लिए अतिरिक्त जगह भी बन जाती है। कुल मिलाकर स्पेस के मामले में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही शानदार होगा ।
ये है एडवांस फीचर्स
इस इलैक्ट्रिक व्हीकल में मौजूदा ब्लूटूथ नियंत्रणों के अलावा, क्रॉसओवर एलटीई स्मार्ट रिमोट नेटवर्किंग सेवाओं को भी सपोर्ट कर सकता है। जो चालक को अपने क्रॉसओवर को 24 घंटे सक्रिय संदेश सूचनाओं, रिमोट कमांड और नियंत्रण और अन्य के साथ कनेक्ट करने की अनुमति देता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर नए traction control system और वैकल्पिक cruse control mode के साथ लांच हुआ है।
See also 👉 राजस्थान के नए मुख्यमंत्री एवम् उप मुख्यमंत्री का हुआ ऐलान
Whatsapp ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े