नीलगाय कर रही है परेशान तो बस एक पुरानी साड़ी करेगी इनके आतंक का सफाया, अभी अपनाए ये देशी नुस्खा।
इस समय सर्दी का मौसम अपनी पीक पर चल रहा है एवम् फसल भी काफ़ी बड़ी हो चुकी है, लाजमी है नीलगाय, गाय भैंसा एवम् सुवर जैसे जानवर खेत में घुसकर उसे खराब कर रहे हैं, ठंड में किसानों को बाहर निकलने में ठंड के मौसम में दिक्कत होती है, ऐसे में आज हम इसको भगाने का देसी जुगाड़ आपके लिए लेकर आए हैं जिससे जंगली जानवर खेत के आसपास ही नही भटकेंगे तो चलिए जानते हैं..
फसलों को नीलगाय कर रही है नुकसान
फसल किसानों के लिए जीवन का आधार होती है यानि यही सबकुछ होती है जो जीवन में सबकुछ देती है इसको बचाने हेतु किसान अनेक प्रकार के प्रयास करते हैं परंतु फिर भी फसल जंगली जानवर कर ही देते हैं देश के कई राज्यों में इस समय नीलगाय एवम् जंगली जानवर का प्रकोप काफी बढ़ गया है एवम फसलों को खराब कर रहे हैं, जिससे किसानों को काफ़ी बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है, हालांकि किसान खेतो में तारबंदी कर रहे हैं परंतु इससे जानवर भी मर जाते है, दूसरी ओर अनेक राज्य ऐसे भी हैं जहां इनके उपर प्रतिबंध लगाया गया है।
खड़ी फसल को बर्बाद करने वाले जानवरों से बचाने हेतु कई किसान इस समय खेतों के आसपास किसान पुरानी साडियो का बाड़ लगा रहे हैं, किसान इस हेतू मेड़ पर लकड़ी गाड़कर उनके सहारे सांड़ियां बांधी जा रही हैं, इनका प्रमुख उद्देश्य यह है कि जैसे ही साड़िया लगाई जाति है इससे नीलगाय अनेक रंग की होने के कारण मनुष्य के होने का आभास करवाती है जिससे नीलगाय भाग जाती है यानि खेत में नही घुसती। यानि किसानों के लिए रखवाली का यह देसी जुगाड़ रामबाण उपाय साबित हो रहा है।
इस तरह बनाए साड़ी से देसी जुगाड़
यह देसी जुगाड़ बनाने के लिए किसान के घर या फिर बाजार में पुरानी साड़ी की दुकान पर जाकर ख़रीद कर ले आए, इसके बाद किसान साथी इन सभी को एक साथ सिलवाई कर ले एवम् इसके बाद किसान साथी लकड़ी के सहारे संपूर्ण खेत के चारों तरफ मेड पर लकड़ी के सहारे लगा दे, इस प्रकार किसान साथी देसी जुगाड़ से नीलगाय एवम् अन्य जानवरों से खेती में होने वाले नुकसान से बच सकते है, वही इसमें खर्चा भी बहुत कम आता है।
ये भी पढ़ें 👉Jio लेकर आई हैं खास ऑफर जिसमें अब लेपटॉप, फोन एवम् जियो एयरफाइवर को ले सकेंगे किराए पर, यानि कम खर्चा
ये भी पढ़ें 👉कृषि वैज्ञानिकों ने बताया 1 एकड़ में 45 से 50 क्विंटल गेंहू उत्पादन लेने का उपाय, ये खास काम करे किसान
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े