क्या नरमा भाव एवम् कपास के भाव में है तेजी संभव एक माह में नरमा कपास में रही 500 तक गिरावट, नरमा भाव भविष्य 2023- 24
नरमा भाव भविष्य 2023- 24: किसान साथियों नरमा कपास की कीमतों में शुरुवाती तेजी के बाद जैसे ही आवक मंडियों में ज्यादा होने लगी नरमा एवम् कपास में गिरावट देखने को मिलीं। जहां नरमा पिछले माह में शुरुवाती आवक होने के चलते 7000 से 7700 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था वही इस माह में धीरे धीरे धीरे कमज़ोर होकर अब 6700 से 7250 के आसपास घूमने लगा है यानी एक माह के अंतराल में तकरीबन 500 से ऊपर की गिरावट देखने को मिलीं
नरमा भाव भविष्य 2023- 24
भारत के उतरी राज्यों हरियाणा राजस्थान एवम् पंजाब की मंडियो में आवक इस समय जोरो पर है एवम् नरमा की चुगाई इस समय अंतिम दौर में पहुंच गई है, इस बार इन राज्यों में 16 लाख हैक्टेयर भूमि पर नरमा और कपास की बिजाई हुई है, हालांकि बीते 2 से 3 सालों से तुलना करे तो मंडी में आवक बहुत कमज़ोर हो रही है, कयोंकि एक और गुलाबी सुंडी के चलते नरमा कपास उत्पादन बहुत कमज़ोर बताया जा रहा है दूसरी ओर भाव भी आसाओ के अनुरूप नहीं मिल रहा।
जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार राजस्थान राज्य में तकरीबन 8 लाख हेक्टेयर हरियाणा में 7 लाख हेक्टेयर एवं पंजाब में 1.75 लाख हैक्टेयर भूमि पर नरमा कपास की बुवाई हुई है, इन सभी प्रमुख उत्पादक राज्यों में गुलाबी सुंडी एवम् कीड़ा लगने से फसल बर्बाद हुई है। राजस्थान के हनुमानगढ़, गंगानगर एवं हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी दादरी आदि जिलों में कपास की खेती की जाती है वहीं पंजाब की बात करें तो मानसा बठिंडा फाजिल्का एवं फिरोजपुर में कपास का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र माना जाता है।
किसानों द्वारा नुकसान भरपाई हेतू आंदोलन
किसानों द्वारा पिछले काफी दिनों से गुलाबी सुंडी से फसल बर्बादी का बीमा क्लेम राशि लेने हेतु आंदोलन भी ज़ारी है, लेकिन सरकार द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की किसानो के प्रति सुध लेने को राजी नहीं है और न ही अभि कोई ऐसी घोषणा की गई है कि किसानों को कुछ लाभ दिया जा सके।
क्या नरमा भाव में आयेगी तेजी?
नरमा भाव भविष्य 2023- 24:- हालांकि जानकारों द्वारा कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन चालू भाव की बजाए नरमा एवम् कपास की कीमतों में जरुर तेजी आएगी इसका प्रमुख कारण यह बताया गया है कि इस बार उत्पादन काफी गिर चुका है, वही यदि विदेशी बाजारों से इसमें समर्थन मिलता है तो जरुर तेजी संभव है, वही अनुमान यह भी लगाया गया है कि बिनौला खल आदि के भाव भी तेज हो सकते है। व्यापार अपने विवेक से करें क्योंकी भाव समय पर निर्भर करता है। यह सिर्फ एक विश्लेषण है।
ये भी पढ़ें👉 अगेती बुवाई के लिए गेहूं की इस किस्म की करे बुवाई होगा बंपर उत्पादन
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े