Nano urea: ड्रोन से नैनो यूरिया छिड़काव हेतू सरकार 100 रुपए में दे रही है सुविधा, पोर्टल पर करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
Dron Nano urea fertilizer: कृषि विभाग हरियाणा द्वारा ड्रोन से नैनो यूरिया के स्प्रे का छिड़काव हेतू सरकार द्वारा किसानों को सुविधा देगी, इसके लिए किसानों को पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा, तो चलिए जानते हैं कैसे रजिस्ट्रेशन करवाए एवम् कैसे मिलेगा इसका लाभ…..
किसानों द्वारा नैनो यूरिया (Nano urea fertilizer) का छिड़काव परंपरागत रूप से किया जाता है, जिससे किसानों को अधिक खर्चा करना पड़ता है वही अधिकतर यूरिया खाद खड़ी फसल की बजाय जमीन पर गिर जाति है, इससे उतना फायदा फसल को नही मिलता, इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा नैनो यूरिया के स्प्रे का छिड़काव करने हेतु ड्रोन की सस्ती दर यानी 100 रुपए के खर्चे पर उपलब्ध करवाई जा रही है।
हरियाणा कृषि विभाग द्वारा नैनो यूरिया के स्प्रे को छिड़काव हेतू ऐतिहासिक फैंसला लिया गया है, इस Nano urea के छिड़काव हेतू आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने हेतु आवेदन मांगे गए हैं इस योजना हेतु सरकार 100 रुपए में एक ड्रम छिड़काव हेतू खर्चा लेगी। इस स्कीम के तहत सरकार सभी किसानों के खेत में यह सुविधा मुहैया करवाना चाहती है ताकि सभी किसान तक आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके अधिक मुनाफा ले सके।
इतने किसानों ने करवाया है ड्रोन से छिड़काव हेतु आवेदन। Drone use for Nano Urea fertilizer
इस योजना Dron use in Nano urea fertilizer के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाया जा रहा है, जारी बयान के अनुसार साल 2023-24 में अगस्त माह तक बीते वर्ष कुल 8.87 लाख खरीफ़ फसल हेतु पंजीकरण करवा चुके हैं। वही हरियाणा के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अबतक कुल 60.40 लाख किसान रजिस्ट्रेशन करवा दिया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने कृषि विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि इस योजना nano urea fertilizer sprey का लाभ प्रत्येक किसान को मिले इसके लिए सभी किसानों तक ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव करना सुनिश्चित करें ताकि आधुनिक तकनीक का प्रत्येक किसान तक लाभ मिल सके, इसके साथ साथ अधिकारियों का निर्देश दिया गया है कि ड्रोन से छिड़काव हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाए ताकि बड़ी संख्या में किसानों को नैनो यूरिया के स्प्रे छिड़कने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े ।
किसानों को यूरिया का ड्रोन के द्वारा छिड़काव करने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अति आवश्यक है, इसके लिए किस साथी अपने मोबाइल या फिर नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। आवेदन करने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर करना होगा एवं इस समय ड्रोन की फीस काट ली जाएगी।
ड्रोन से नैनो यूरिया स्प्रे हेतु 100 रुपए की फीस
कृषि विभाग के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ड्रोन से नैनो यूरिया खाद का स्प्रे करने हेतु प्रति एकड़ के हिसाब से 100 रुपए की फीस जमा करवानी होगी, यदि किसान 3 एकड़ भूमि पर स्प्रे करवाना चाहते हैं तो उन्हे 300 रुपए की फीस देनी होगी। किसान साथी गेहूं एवम् सरसों की फसल में ड्रोन से स्प्रे छिड़काव करके आसानी से अच्छा लाभ ले पाएंगे। इस हेतू ड्रोन की सुविधा निशुल्क दी जा रही है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
Conclusion:- use of Nano urea fertilizer किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना ताजा जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर जुड़ सकते है . या टेलीग्राम ग्रुप 👈 से जुड़े हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है । ।
Nano urea fertilizer use in agriculture: आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।।