सरसों के भाव में 250 रुपए की तेजी , विदेशी बाजारों ने मचाई हलचल। कुछ मंडियो में हुईं 6000 पार
Mustards: सरसों के भाव में 250 रुपए की तेजी, तहता सरसों के भाव के लिए काफी बेहतरीन बना रहा। इन बड़े भाव को देखकर किसानों के चेहरों पर मुस्कान देखी जा सकती है। दिनों से सरसों के भाव में लगातार गिरावट आ रही थी। किसानों के सामने अब बड़ी समस्या यह है कि सरसों के भाव कब बढ़ेंगे, सरसों को बेचे या रोके, सरसों के भाव में कितनी तेजी बनेगी, के भाव और कितनी बढ़ेंगे। सरसों बेचने का सही समय क्या है। क्या रहेगा सरसों का भाव भविष्य sarso ka bhav, आदि सभी सवालों के जवाब लेकर हम हाज़िर है आपके साथ।
सरसों के भाव में 250 रुपए की तेजी। Sarso ka bhav
पिछले 1 महीने से सरसों के भाव में लगातार गिरावट देखी जा रही थी सरसों के रेट इतने नीचे चले गए थे की है एमएसपी रेट पर भी खरीद नहीं हो पा रही थी किसानों में बड़ी समस्या यह बनी हुई थी की सरसों किस समय बेचा जाए ।क्या सरसों के भाव बढ़ेंगे या फिर इतने नीचे भाव पर भी सरसों को बेचना पड़ेगा। ऐसे में यह हफ्ता किसानों की खुशी के लिए अच्छा साबित हुआ। लगातार 2 दिनों में 100 रुपए और 150 रुपए की तेजी के साथ कुल 250 रुपए की तेजी बन गई।
सरसों मंडी भाव रिपोर्ट:
कल सरसों के भाव टोंक मंडी में कंडीशन सरसों के भाव 100 रूपए की तेजी के साथ 5230 रुपए ।दिल्ली मंडी में 100 रुपए तेज होकर सरसो भाव 5250/5300 रूपये तक पहुंच गई हरियाणा की चरखी दादरी मंडी में भी 100 रुपया की एक दिन में तेजी के साथ सरसो मंडी भाव:- 5200/5250 रूपए प्रति क्विंटल तक बोली जाने लगी। दुसरी और जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव 125 रुपए की बढ़त के साथ क्लोज हुए सरसों रेट ( Sarso Mandi Bhav) 5475/5500 रुपए प्रति क्विंटल तक कारोबार करती हुई बंद हुई।
उधर तेल मिलों एवम् सरसों प्लांट भाव में बढ़े दाम
तेल मिलों में बीते कारोबारी दिन में 150 रुपए प्रति क्विंटल तक अचानक उछाल देखने को मिला। सरसों प्लांट भाव में एक दिन पहले 50 रुपए से अधिक तेजी बनी थीं परंतु कल फिर 75 रुपए की बडी तेजी देखने को मिली । दिगनेर सलोनी प्लांट में सरसों 6000 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गई।अलवर सरसों में 50 रुपए की तेजी के साथ 5925 रुपए,कोटा सरसों 50 रुपए तेजी के साथ 5900 रूपए तक कारोबार करती नजर आई।
विदेशी बाजारों ने मचाई हलचल:
एक तरफ घरेलू बाजारों में सरसों के भाव में 250 रुपए की तेजी के बाद रौनक लौटी है तो दुसरी तरफ विदेशी बाजारों से भी बड़ा सहारा मिल रहा है। हमने पिछली रिपोर्ट में भी आगाह किया था कि जैसे ही विदेशी बाजारों से हलचल बढ़ती है इसका सीधा असर घरेलू बाजारों पर स्वाभाविक है। ऐसे ही रुझान हमे देखने को मिल रहे हैं। बीते दिन बीएमडी पाम ऑयल वायदा बाजार में 5.14 यानी 176 रिंगीट का एक दिन में उछाल आया। दुसरी ओर शिकागो सोया ऑयल भी 0.84 फीसदी उछाल के साथ क्लोज हुआ। यदि ऐसी ही तेजी विदेशी बाजारों से मिलती रही तो आने वाले दिनों में और बड़ी तेजी आयेगी।
सरसों को रोके या बेचे/ सरसों के बेचने का सही समय
पूरी सप्ताह सोमवार से लेकर शनिवार तक सरसों के भाव ( Sarso Mandi price) में उछाल जारी रहा। लाजमी है कि सरसों के भाव कहीं जाकर जरूर रुकेंगे। पिछ्ले दिनों खाद्य तेलों में लगातार गिरावट देखी गई है। सरकार ने भी खाद्य तेलों के दाम पर एमआरपी रेट कम दर्ज करके भेजने को कहा गया है दूसरी और सरसों तेल ( mustard oil price) के दामों पर कोई फैसला अभी तक नहीं हुआ है यदि सरकार महंगाई को कंट्रोल करने की तरफ बढ़ती है तो लाजमी है कि सरसों के भाव पर भी ब्रेक लगेगा ऐसे में इस समय सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं आता तब तक भविष्यवाणी कहना बिल्कुल नाजायज साबित होता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें क्योंकि आप से बेहतर कोई नहीं जानता।
ये भी पढ़ें 👉 सरसों के सभी मंडियों के ताजा बाजार भाव
ये भी पढ़ें 👉Gold rate Today : सोने और चांदी में गिरावट जारी, खरीदने वालों को लिए सुनहरा मौक़ा।
ये भी पढ़ें👉 सभी मंडियों के ताजा बाजार भाव यहां देखे
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें