सरसों के भाव में तेजी: विदेशी बाजारों से बड़ा रुझान, क्या सरसों के भाव बढ़ेंगे जानें ताजा मंडी रिपोर्ट
सरसों के भाव में तेजी: सरसों के भाव( Musturs price) में शुरुआती सीजन से ही गिरावट का दौर जारी रहा ऐसे में पिछले 2 दिनों से सरसों के भाव में 150 से ₹200 प्रति क्विंटल तक तेजी आ गई है क्या यह तेजी जारी रहेगी सरसों का भाव बढ़ेगा या नहीं ,भविष्य में सरसों का भाव क्या रहेगा, सरसों का भाव कब बढ़ेगा आदि जानकारी आईए जानते हैं।
सरसों के भाव में तेजी जारी:
पिछले दिनों लगातार सरसों में गिरावट का माहौल बना रहा ऐसे में अब बीते 2 दिनों से सरसों के भाव ( Sarso Mandi Bhav) में 150 से ₹200 प्रति क्विंटल तक तेजी देखी जा रही है, अचानक आई तेजी से किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है, याद रहे पिछले 2 सालों में सरसों के भाव इससे कहीं ज्यादा थे। इस साल सरसों के भाव में बड़ी गिरावट आ चुकी है। सोमवार से ही तेजी देखने को मिल रही है।
सरसों मंडी भाव तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियों सोमवार से ही यह सप्ताह अच्छा साबित हो रहा है, राजस्थान की जयपुर मंडी में सरसों के भाव (Sarso rate) 125 रूपये प्रति क्विंटल तेज होकर 5300 रूपये प्रति क्विंटल तक आ गए। जबकि लॉरेंस रॉड पर सरसों के रेट 150 रुपए की तेजी के साथ 5100 रुपए प्रति क्विंटल बोले जाने लगे। हरियाणा की रेवाड़ी में सरसों के रेट 5123 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक चुकी है।
सरसों भाव पर मरुधरा एजेंसी की रिपोर्ट
राजस्थान की प्रमुख एजेंसी मरुधरा में छपी रिपोर्ट में सरसों का पूरा बायोडाटा दिया है, जिसमें बताया गया है कि इस साल सरसो का कुल उत्पादन 113 लाख टन होगा। वही किसान साथी अपनी फ़सल को भाव के इंतजार में 78 लाख टन स्टॉक किए हुए है।
विदेशी बाजारों में हलचल
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सरसों के भाव में तेजी देखने को मिली जिसके चलते घरेलू बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है और लगातार तेजी जारी है, मलेशिया डेरिवेटिव में पाम ऑयल के भाव में सुधार देखने को मिला है, शिकागो सोया ऑयल के भाव में भी सुधार देखने को मिल रहा है। बरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में 2.2 फीसदी का इजाफा देखने को मिला जिसका असर भारतीय बजारों पर रहा।
सरसों की आवक में गिरावट:
सरसों की कटाई बढ़ाई पूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी है इस समय किसान साथी भाऊ के इंतजार में सरसो को स्टार्ट कर आए हैं क्योंकि पिछले 2 सालों में सरसों के भाव में बड़ी तेजी देखने को मिली थी जिसका असर पिछले तीन-चार दिनों से सरसों की आवक घट गई है एक समय पर सरसों की आवक 12 हजार से 13 हजार कबोरी की हो रही थी जो अब घटकर आठ लाख तक पहुंच गई है, जिसका असर बाजारों में भी देखने को मिला और सरसों के भाव में तेजी जारी है।
क्या सरसों का भाव बढ़ेगा
किसान साथियों पिछले ट्रेंड को देखें तो अचानक से सरसों के भाव में बड़ी तेजी देखने को मिलना मुश्किल है। क्योंकि निकट भविष्य में चुनाव के माहौल को देखते हुए सरकार बाजारों में खाद्य तेलों मैं बड़ी तेजी देखना नहीं चाहती जिसके चलते कई बार निर्यात पर रोक लगा चुकी है ऐसे में सरसों के भाव ( Sarso Mandi Bhav)ना बढ़ने हेतु कदम उठा रही है वहीं खाद्य तेलों केंद्रीय पर भी रोक लगा चुकी है ऐसे में बड़ी तेजी अभी दिखाई नहीं देती। व्यापार अपने विवेक से करें।
ये भी पढ़ें 👉 अरंडी, ग्वार सीड में तेजी, MCX सोना चांदी में बड़ी तेजी आज के वायदा बाजार भाव
सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें