डिमांड के चलते मूंग भाव में मजबूती जानें कैसा रहेगा मूंग भाव भविष्य 2024
मूंग भाव सप्ताहिक रिपोर्ट: बीते सप्ताह सुरुवात में सोमवार को दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन का भाव-7400/8550 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम को मुंग -7500/8550 रूपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग सिमित रहने से मिलाजुला रूख रहा।
जबतक दिल्ली मूंग 8250 के ऊपर ट्रेंड मजबूत सप्ताह के दौरान दिल्ली मूंग (राजस्थान) में 275 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार दर्ज किया गया।अन्य प्रमुख बाजारों में भी मूंग के दाम में 100-200 की मजबूती के संकेत मिले मूंग की सप्लाई काफी कमजोर है ।
मूंग भाव में कितनी तेजी की संभवाना:
अभी जल्द कोई बड़ी फसल नहीं आनी टेंडर में भी काफी धीमी मात्रा में छिटपुट टेंडर ही पास हो रहे जिससे सप्लाई की पूर्ति नहीं हो पा रही। जानकारों के अनुसार मूंग की टाइट सप्लाई को देखते हुए अभी घटबढ़ के साथ मजबूती जारी रहने की उम्मीद टाइट सप्लाई को को देखते हुए भविष्य में दिल्ली मूंग (अभी दाम 8675) ऊपर में 9100 जा सकता है।
ये भी पढ़ें👉गेहूं साप्ताहिक समीक्षा: बीते सप्ताह गेहूं में 50 से 150 रुपए की मजबूती जाने कितनी टिकाऊ
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहा क्लिक करें