मूंग भाव में तेजी:- क्या मुंग मंडी भाव रहेगा तेज जानें मुंग बाजार भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2023
मूंग भाव में तेजी:- बीते दिनों नए मुंग की आवक मध्य प्रदेश की मंडियो में आने लगी थी, परंतु अचानक मौसम खराब होने के चलते फिर से आवक कम हो गई।
उधर टेंडर के माल भी व्यापारी कम बेचने लगे जिसके चलते बीते 3 दिनों के अंदर ही मूंग का भाव 300 रुपए प्रति क्विंटल तक ऊपर पहुंच गया, एवम् कानपुर लाईन का मूंग भाव 700 से 7725 रुपए प्रति क्विंटल तक जा पहुंचा, दूसरी तरफ धोया माल भी 7000 से 7400 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकने लगा है।
हालांकि प्रयागराज रांची लाइन का मुंग भी 7800/7900 रुपए प्रति क्विंटल के बीच कारोबार कर रहा है। मध्य प्रदेश सरकार का दो लाख मैट्रिक टन बिक्री का टेंडर पहले हो चुका है कंपनियों द्वारा पहले ही खरीद लिया गया है, जो मंडियों में ज्यादा नहीं आ रहा है। पिछले 3 दिनों से आई तेजी के बाद हल्के माल गोदामों से निकलने लगे हैं, इन परिस्थितियों में और तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें 👉 आज का धान मंडी भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 क्लिक करें