राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी ख़बर,एमएसपी पर मूंग एवम् मूंगफली की पंजीकरण खरीद की तय सीमा में की गई बढ़ोतरी
इस समय लगभग मंडियो में आवक कम होने लगी है, वही राजस्थान में एमएसपी पर मूंग एवम् मूंगफली की पंजीकरण खरीद सीमा को 90 की बजाए 100 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा उन खरीद केंद्रों पर भी 20 फीसदी खरीद सीमा में वृद्धि कर दी गई है जहा स्टॉक सीमा 100 फीसदी तक संपूर्ण हो चुकी है। इससे तकरीबन प्रदेश के 29 हज़ार किसानों को लाभ होगा।
एमएसपी पर मूंग एवम् मूंगफली की पंजीकरण सीमा।
हाल ही में प्रबन्ध निदेशक (राजफेड) श्री संदेश नायक बकोल राज्य मै एमएसपी का सभी किसानों को लाभ हो इसके लिए मूंग एवम् मूंगफली की पंजीकरण क्षमता में बढोतरी की गई है, इससे तकरीबन 12700 मुंग एवम् 17000 से अधिक मूंगफली के किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे, दूसरी और दलहन एवम् तिलहन की स्वीकृत सीमा भारत सरकार द्वारा करेगी।
इतने किसानों ने किया पंजीयन एवम् कितनी हुई खरीद.
राजफेड के बकौल अबतक मूंग मुंगफली उड़द एवम् सोयाबीन के एमएसपी पर जारी खरीद हेतू मूंग 32945 किसानों एवम् मूंगफली हेतु 9443 किसानों ने पंजीयन करवाया है। वही अभी तक मुंगफली की खरीद 11487 टन एवम् 5584 टन मूंग की हो चुकी है, दुसरी ओर उड़द एवम् सोयाबीन के भाव इस समय एमएसपी रेट से अधिक मुल्य पर बिकने से किसान खुले बजारों में बेच रहे हैं।
ये हैं मूंग एवम् मुंगफली का एमएसपी रेट
आपको बता दें कि विपणन वर्ष 2023-24 हेतू मूंग का एमएसपी रेट (minimum support price) 8528 रूपए प्रति क्विंटल तक निर्धारित किया है जो बीते वर्ष की बजाए 803 रुपए प्रति क्विंटल तक ज्यादा है, वही मूंगफली का एमएसपी रेट (न्यूनतम समर्थन मूल्य) 2023-24 के लिए 527 रुपए प्रति क्विंटल तक वृद्धि के साथ 6377 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
इन दस्तावेजों की एमएसपी पर बेचने हेतु होगी जरूरत
अपनी फसल को Msp rate (न्युनतम समर्थन मूल्य) पर बेचने हेतु किसानों को कुछ जरुरी कागजात की जरूरत होगी, जैसे बैंक पास बुक, भूमि की गिरदावरी, आधार कार्ड आदि। इन सभी दस्तावेजों को आप ई किसान मित्र के माध्यम से जमा करवा सकते है। इसके अलावा एक नया हेल्पलाइन नंबर जो इस प्रकार से 18001806001 जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें 👉एकीकृत कृषि से किसानों की आय में हो रही है वृद्धि, कम लागत में मिल रहा अधिक मुनाफा, जानें पुरी जानकारी
ये भी पढ़ें👉सब्जियों एवम् प्याज की कीमतों में थोक महंगाई दर 8 महिने के ऊपरी स्तर पर पहुंची
व्हाट्सअप ग्रुप पर जानकारी के लिए 👉 यहां क्लिक करें