मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2023 के तहत अब आवारा पशुओं से मिलेगी निजात। सोलर फेंसिंग स्कीम में सरकार देगी 1.43 हजार तक सब्सिडी।
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2023 : प्रत्येक साल किसानो की खड़ी फ़सल में आवारा पशु बहुत नुकसान पहुंचाते हैं एवम् इससे काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है इसी को ध्यान में रखते हुए एवम् आवारा पशुओं से खेतों की सुरक्षा हेतू उतर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही मुख्य्मंत्री पशु सुरक्षा योजना (Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana 2023) लागू करने वाली है। इस योजना की शुरुवात पहले ही योगी सरकार बुंदेलखंड में कर चुकी है परंतु अब संपूर्ण उतर प्रदेश में इसे लागू करने जा रही है। इसी हेतू अब बजट 75 करोड़ की जगह 350 करोड़ की मंजूरी दी गई है।
सोलर फेंसिंग से होगी खेतो की सुरक्षा।Khet suraksha yojna
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत किसान अपने खेतों में खडी फसल से सुरक्षा हेतु अब सोलर फेंसिंग (solar fancing) का इस्तेमाल कर पाएंगे। उक्त योजना के अंतर्गत की जाने वाली सोलर फेंसिंग के तारों में 12 बोल्ट का करंट प्रवाहित होगा। इसके तहत पशुओं को हल्का सा झटका महसूस होगा एवं किसी प्रकार का बगैर नुकसान पहुंचा ये सायरन की आवाज से जंगली जानवर जैसे नीलगाय सूअर बंदर आदि से दूर हट जाएंगे एवं फसलों को सुरक्षा मिलेगी।
60 फीसदी तक मिलेगी सब्सिडी
इस योजना के तहत सरकार द्वारा लघु एवं सीमांत किसानों के लिए प्रत्येक हेक्टेयर हेतू लागत राशि का 60 फ़ीसदी यानी की 1.43 लख रुपए तक सब्सिडी मुहैया करवाएगी। इससे पहले कृषि विभाग द्वारा भी इस योजना को मंजूरी दी जा चुकी है, मंजूरी मिलने के बाद यह योजना पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में लागू की जाएगी।
गोचर भूमि पर अवैध कब्जे को किया जा रहा मुक्त
खड़ी फसलों में आवारा पशु तभी नुकसान पहुंचाते हैं जब उन्हें कुछ खाने को प्राप्त नहीं होता ऐसे में गोचर भूमि होना बहुत जरूरी है ताकि भूखे जानवर उस खाली पड़ी गौचर भूमि पर अपना चारा खा सके, को ध्यान में रखकर यूपी सरकार द्वारा आवा आईडीएच गोचर भूमि से कब्जा हटाने हेतु कदम उठा रही है दूध विकास विभाग एवं पशुपालन विभाग द्वारा 11 जुलाई से 25 अगस्त तक यह अभियान चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें 👉 आज का भामाशाह कोटा अनाज मंडी भाव