विपणन वर्ष 2023-24 में आज से हुई धान बाजरा मक्का ज्वार की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद
खरीफ फसल विपणन वर्ष 2023-24 में आज से धान बाजरा मक्का ज्वार की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर यूपी सरकार द्वारा खरीद आज से खुरू कर दी गई है, आज यानि रविवार 01 अक्टूबर से पश्चिमी यूपी के बुंदेलखंड इलाके से धान मक्का बाजरा एवम् ज्वार की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि msp रेट पर खरीद की गई है।
विपणन वर्ष 2023-24 धान मक्का ज्वार बाजरा की खरीद शुरु। Msp Rate
उतर प्रदेश के खाद्य आयुक्त द्वारा बताया गया है कि यूपी के अबतक तकरीबन 163000 से ऊपर किसान पंजीकरण करवा चुके हैं। उनके मुताबिक मोटे अनाजों में मक्का ज्वार बाजरा आदि की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरु की गई है, बाजरा का एमएसपी रेट 2500 रुपए।
ये रहेगें खरीफ सीज़न के फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य
ज्वार हाइब्रिड का एमएसपी रेट 3180 रुपए एवम् ज्वार मालदंडी का एमएसपी रेट 3225 रुपए , मक्का का एमएसपी रेट 2090 रूपए प्रति क्विंटल तक निर्धारित सरकार ने किया है वही कोंदो ज्वार 3825 रुपए प्रति क्विंटल तक न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है जो 01 अक्टूबर 2023 से 31 दिसंबर तक सरकार द्वारा सरकारी खरीद की जाएगी।
सरकार द्वारा मक्का के लिए 29 उत्पादक जिलों में खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जबकि बाजरा की खरीद प्रदेश के 40 जिलों में, ज्वार की खरीद 22 जिलों एवम धान की खरीद तकरीबन सभी जिलों में करने का फैसला किया गया है ताकी किसी भी किसान को दूर दराज के स्थानों पर अपनी फसल बेचने न जाना पड़े।
इसके अलावा खरीफ सीज़न के मोटे अनाज बाजरा सहित छोटे अनाज जैसे कोंदो आदि की खरीद सोनभद्र जनपद में की जाएगी। सरकार द्वारा रागी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3846 रुपए प्रति क्विंटल साल 2023-24 के लिए निर्धारित किया है। इससे पहले रागी का पंजीकरण ऑनलाइन 1 अगस्त से शुरू किया गया था जिसमे 2092 किसानों ने रजिस्टर करवाया।
ये भी पढ़ें 👉 आज का धान अनाज मंडी भाव
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े