Msp पर राजस्थान में मूंग की खरीद 1 नवम्बर से की जाएगी शुरू
हाल ही में जारी घोषणा में कहा गया है कि 1 नवम्बर से राजस्थान प्रदेश में मूंग की खरीद Msp रेट पर करने जा रही है,मुंग की खेती सबसे अधिक एवम् पैदावार के लिहाज से भी नागौर जिला सबसे उपर आता है। जबकि अन्य जिलों में मूंग काफी कम उत्पादन हो रहा है एवम् उत्पादन के लिहाज से काफी पीछे रह चुके हैं।
Msp रेट पर मूंग की खरीद 1 नवंबर से होगी शुरु
आपको बता दें कि 1 नवंबर से राजस्थान मूंग की खरीद में MSP ₹ 8550 /क्विंटल पर अपनी पेशकश करेगा। आपको बता दें कि लोकल (कच्ची) मंडियों में क्वॉलिटी के अनुसार मूंग के रेट तय किए जाते है। विशेषज्ञों के अनुसार किसान ₹ 6500-7500 रूपए प्रति क्विंटल के बीच में अपनी मूंग फसलों की मूल्य निर्धारण करेंगे।
हालांकि उच्च क्वॉलिटी वाली मूंग राजस्थान के बाजारों में इस समय 8000-8500 रूपए प्रति क्विंटल तक हासिल करती है, हो त्योहारी सीजन में अच्छा धन लाभ प्राप्त करने में मदद करने वाली है।
ये भी पढ़ें 👉 आज का सिवानी अनाज मंडी भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े