MP weather update: मध्य प्रदेश के भोपाल सहित 6 जिलों में प्री मानसून के चलते जमकर हुई बारिश, जाने आगामी 3 दिन का मौसम

Mp weather update: साथियों उतर भारत एवं मध्य भारत में मानसून का अभी इंतजार है, एवं बंपर गर्मी पड़ रही हैं, इसी बीच मध्य प्रदेश में आज प्री मानसून की भारी बारिश का दौरा शुरू हो गया है। आज मध्य प्रदेश में मंगलवार को जमकर बारिश हुई है। प्रदेश के भोपाल, छिंदवाड़ा, गुना एवं अशोकनगर में आज भारी बारिश हुई है।

MP weather update today । मध्य प्रदेश के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट

प्रदेश के 6 जिलों में आज प्री मानसून की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, साथ साथ यहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेगी, बारिश के बाद किसानों को फसल बुवाई की सलाह दी गई है। उधर मौसम विभाग केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक ई सुरेंद्रन द्वारा कहा गया है कि मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एवं साइक्लोन सर्कुलेशन एक्टिव है, जिसके चलते प्रदेश में आंधी एवं बारिश का अनुमान है।

आज यहां आगे बारिश एवं आंधी

मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, जबलपुर एवं पांडुरना आदि में आज आंधी एवं बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, इन स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। दूसरी ओर सागर, बैतूल, शहडोल, उमरिया, पन्ना, डिंडोरा, मंडला, बालाघाट, दमोह, हरदा, नर्मदापुरम, अनूपपुर आदि स्थानों पर चमक गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। वही उज्जैन, भोपाल, देवास, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर आदि इलाको में गरज बरस की स्थिति बनी रहेगी।

 

19-20 जनवरी को इन स्थानों पर बारिश का अलर्ट

Mp weather news: प्रदेश में 19 जनवरी को जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांडुरना में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, शहडोल, उमरिया,हरदा, नर्मदापुरम, शहडोल, अनूपपुर, मऊगंज, सीधी, सिंगरोली, बड़वानी, बैतूल, सतना, खरगौन, बुरनहपुर में आंधी, गरज चमक का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

ये भी पढ़ें 👉 आज के सोयाबीन अनाज मंडी भाव

ये भी पढ़ें 👉 आज के सरसों के ताजा बाजार भाव

Scroll to Top