Mp Weather : मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश में ओलावृष्टि का अलर्ट व तेज आंधी और हल्की बारिश
Mp Weather Update Today : मार्च के शुरु होते ही मौसम में हुए बदलाव के चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली है। कल MP प्रदेश के कई संभागों के जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने जानकरी देते हुए बताया है कि कल सुबह तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश व के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
बता दे की भोपाल, उज्जैन, इंदौर और नर्मदा पुरम संभाग के कही-कही बारिश देखने को मिली है। सागर व जबलपुर संभाग के कई स्थानों पर वर्षा दर्ज हुई। इसके अलावा शहडोल चंबल ग्वालियर और रीवा के सभी संभाग के क्षेत्र में वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान बड़वानी में 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम तापमान नरसिंहपुर में 14.6 डिग्री सेल्सियस तक रहा।
मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान, Mp Weather Update Today
विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के आसपास चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। बता दे की एक ट्रफ लाइन दक्षिणी पश्चिमी मध्य प्रदेश से उत्तरी-कर्नाटक से होकर गुजर रही है। जिससे प्रदेश में अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं से नमी के चलते प्रदेश में सिस्टम एक्टिव है। प्रदेश में 5 मार्च की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।
Mp Weather Update Today : मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए कहा है कि कल सुबह तक प्रदेश के ग्वालियर, शहडोल संभाग के टीकमगढ़, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, धार, छतरपुर, मुरैना, पन्ना, शयोपुर, कलां, सिवनी, बालाघाट, रीवा, मेहर, मंडला, डिंडोरी, पांढुर्णा, कटनी, दमोह के क्षेत्र में कहीं-कहीं गलत चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा भिंड, निवाड़ी, सिंगरौली, सतना, सिधी, मऊगंज में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
रोटावेटर सब्सिडी योजना: किसानों को रोटावेटर की खरीद पर मिल रही है 50% सब्सिडी, इस प्रकार ले इसका लाभ
Mp Weather Update Today: मौसम विभाग की माने तो प्रदेश की कई जिलों में वज्रपात, गरज चमक और तेज झोकेदार हवाए 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाई भी चल सकती है। मौसम विभाग ने सिवनी, अशोक नगर, गुना, दमोह, शिवपुरी, ग्वालियर, टीकमगढ़, मऊगंज, बालाघाट, पांढुरणा, मेहर, सतना और डिंडोरी जिलों में येलो अलर्ट बताया है। कहीं-कहीं दतिया जिले में भी हो सकती है।
बता दे की निवाड़ी, भिंड, सिधी, छतरपुर, पन्ना, सिंगरौली जिले में विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट बताया गया है। प्रदेश के इन क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ वज्रपात व 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।
व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉Pm surya Ghar yojna। अब घर घर जाकर डाकिया करेगा सोलर पैनल हेतु रजिस्ट्रेशन, मुफ्त में आवेदन की सुविधा