मध्य प्रदेश में बारिश हुई झमाझम, इंदौर भोपाल सहित 25 जिलों में मौसम विभाग का बारिश का अलर्ट घोषित। जानें कहा कहा होगी बारिश
MP Weather Today मध्य प्रदेश में बीते 2 दिन से बारिश का दौर शुरू हो चुका है, पिछले 2 दिनों से भोपाल जबलपुर एवम् इंदौर सहित 25 जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई है एवम् लगातार जारी है। भगवान ताजा अपडेट में कहा गया है कि इंदौर भोपाल एवं जबलपुर सहित 20 जिलों में आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है एवं आने वाले 10 से 12 दिनों तक की है दौड़ जारी रहेगा।
मध्य प्रदेश में कहा होगी बारिश
Mp weather update today प्रदेश में कल से भारी बारिश हो रही है शाडोल, राजगढ़ विदिशा कटनी जबलपुर छिंदवाड़ा शिवनी उज्जैन सागर नीमच गुना शाजापुर सिंगरौली नीमच उमरिया आगर मालवा आदि जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा ग्वालियर भोपाल एवम् इंदौर में मध्यम से हल्की बारिश की संभावना है।
बीते 24 घंटो मै कहा कहा हुई बारिश।
Madhya Pradesh ka Mosam kaisa rahega: 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है जबलपुर , धार इंदौर खरगोन रायसेन छिंदवाड़ा नरसिंहपुर में लगभग 1.5 से 3 इंच वर्षा रिकार्ड की गई। उज्जैन सतना भोपाल सीधी आदि स्थनों पर तकरीबन 1 इंच वर्षा हुई है। रतलाम पंचमंडी ग्वालियर नौगांव बैतूल उमरिया खजुराहो उमरिया गुना राजगढ़ दमोह नर्मदापूर्म आदि जिलों में कहीं हल्की तो कही भारी बारिश की गतिविधियां हुई है। वही रात भर एमपी में बारिश का दौर जारी।
ये भी पढ़ें 👉 दिल्ली एनसीआर सहित इन स्थानों में भारी बारिश
ये भी पढ़ें 👉 राजस्थान के 21 जिलों में होगी बारिश