कृषि सिंचाई यंत्र अनुदान (सब्सिडी) हेतू अंतिम तिथि से पहले करे आवेदन। जानें कितनी मिलेंगी सब्सिडी एवम् आवेदन प्रक्रिया।
सिंचाई यंत्र अनुदान:- सरकार द्वारा किसानों को खेती करने में आसानी पैदा करने हेतु अनेक प्रकार की योजनाएं चलाती है इसी कड़ी में एक से अधिक फसल लेने के लिए एवम् अच्छा उत्पादन के लिए कृषि यंत्र एवम् सिंचाई के उपयुक्त साधन होना भी जरुरी है।
इसी टारगेट हेतु सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न प्रकार के सिंचाई यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध करवाए जाते हैं।
सिंचाई यंत्र अनुदान हेतु करे आवेदन
किसानों को सिंचाई की सुविधा हेतु मध्य प्रदेश सरकार के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत पाइप लाइन सेट स्प्रिंकलर सेट, पंपसेट (डीजल -इलैक्ट्रिक), रेनगन सिस्टम आदि पर अनुदान देने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। तो चलिए जानते हैं आज के इस लेख में कैसे आवेदन करे एवम् क्या क्या कागजात जरूरी है।
सिंचाई यंत्र अनुदान हेतु आवेदन एवं अंतिम तिथि ।
कृषि विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों के किसानों हेतु विभिन्न योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्र अनुदान पर देने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सिंचाई उपकरणों हेतु किसान साथी दिनांक 17 जुलाई से लेकर 31 जुलाई 2023 के बीच पोर्टल पर अपने ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जो आवेदन प्राप्त होंगे उनके विरुद्ध ऑनलाइन लॉटरी दिनांक 1 अगस्त 2023 को निकाली जाएगी। जिसके बाद उपयुक्त चयनित किसानों द्वारा सिंचाई यंत्र खरीदने पर सब्सिडी का लाभ दे दिया जाएगा।
निम्न योजनाओं के तहत किसानों को सिंचाई यंत्रों पर दिया जाएगा subsidy yojna का लाभ
सरकार द्वारा देश में किसानों को उनके एरिया के अनुसार अलग-अलग योजनाओं का अलग-अलग अनुदान दिया जाता है उनके अनुसार ही योजनाएं चलाई जा रही है। के तहत किसानों को सब्सिडी पर सिंचाई यंत्र दिए जा रहे हैं
प्रदेश कृषि विभाग द्वारा अभी तक निमन योजना के तहत राज्य के किसानों से आवेदन मांगे गए हैं: –
खाद्य एवम् पोषण दलहन:-पाईप लाईन, सेटस्प्रिंकलर सेट एवम् पंपसेट (डीज़ल/इलेक्ट्रिक)
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (micro irrigation) :- स्प्रिंकलर सेट ड्रिप सिस्टम
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूं : – स्प्रिंकलर सेट,पंपसेट (डीज़ल/इलेक्ट्रिक),पाईप लाईन, रेनगन सिस्टम इसके तहत जिले (कटनी सिवनी पन्ना छतरपुर रीवा सतना खंडवा शिवपुरी अशोकनगर रायसेन विदिशा निवाड़ी राजगढ़ गुना टीकमगढ़ आदि)
राष्ट्रीय मिशन ऑन एडिबल ऑयल तिलहन: इसके स्प्रिंकलर सेट पंपसेट एवं पाइपलाइन सेट।
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा टरफा:-स्प्रिंकलर सेट, पाइपलाइन सेट इसके तहत जिले कटनी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, दमोह, पन्ना, रीवा, सिंगरौली, सतना, शहडोल, नरसिंहपुर, पन्ना, उमरिया, रायसेन, होशंगाबाद, अनूपपुर, बेतूल आदि)
बुंदेलखंड विशेष पैकेज दलहन:- इसके तहत स्प्रिंकलर सेट, पाइपलाइन सेट,, पंपसेट में कवर जिलें ( सागर पन्ना छतरपुर दतिया निवाड़ी टीकमगढ़ सागर आदि जिले शामिल है)
सिंचाई यंत्रों हेतु कितना मिलेगा अनुदान (subsidy)
सिंचाई यंत्रों हेतू मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत एवं अलग-अलग किसान वर्ग एवं ज्योत श्रेणी के अनुसार सब्सिडी प्रदान की जाती है जो 40 से लेकर 55 फ़ीसदी तक रहती है।
किसान साथी सिंचाई यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर सब्सिडी कैलकुलेट करके सिंचाई यंत्र की लागत के अनुसार उनको सब्सिडी की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
ये रहेगें आवेदन हेतू आवश्यक दस्तावेज
जाति प्रमाण पत्र (only SC/BC catogary)
आधार कार्ड की फोटो कॉपी
बैंक पासबुक का पहला पेज
बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र बिल आदि
सिंचाई यंत्र लेने हेतु कहां करें आवेदन
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी प्रकार की योजनाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है एवं सिंचाई यंत्र अनुदान लेने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो किसान साथी उपयुक्त दिए गए सिंचाई यंत्र पर सिंचाई यंत्रों पर अनुदान देना चाहते हैं वह किसान साथी ई- कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन कर सकता है।
उकसान सती पहले ही कृषि पोर्टल पर पंजीकृत है वह आधार ओटीपी (OTP) के माध्यम से लॉगिन करके आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
नया किसान यदि आवेदन करना चाहता है तो उसे सबसे पहले बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से पंजीकृत करवाना अनिवार्य है पंजीकरण की प्रक्रिया पोर्टल पर इस समय प्रारंभ है एवं किसान साथी आवेदन नजदीकी एमपी ऑनलाइन से या सीएससी सेंटर (CSC) पर जाकर करवा सकते हैं।
आवेदन हेतू निम्न लिंक पर जाकर करे आवेदन
इस लिंक पर क्लिक करें 👉e-कृषि अनुदान पोर्टल ।
ये भी पढ़ें 👉 सरसों तेल की कीमतों में बड़ा बदलाव जानें 1 लीटर से होलसेल तक के बाजार भाव
ये भी पढ़ें 👉 सरसों मंडी भाव, सोया तेल एवम खल रिपोर्ट
ये भी पढ़ें, 👉 मसाला बाजार भाव तेजी मंदी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें 👉 8 राज्यों के 6.50 लाख किसानों के खाते में जारी हुए 5.60 लाख करोड की बीमा क्लेम राशि
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े