MP Ka Mousam: भोपाल इंदौर मंदसौर ग्वालियर सहित इन 10 जिलों में बारिश के साथ चलेगी आंधी। जानें एमपी मौसम पूर्वानुमान
MP Ka Mousam Update: एमपी के कई जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है मौसम विभाग ने जारी ब्यान में बताया है कि नीमच, शाजापुर चंबल भोपाल मंदसौर सागर समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ वर्षा होगी।
दुसरी और मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि इस बार अगले महिने जून में गर्मी पड़ेगी एवम् मानसून में देरी होगी। जिसका प्रमुख कारण 5 सिस्टम एक साथ सक्रिय होना प्रमुख कारण बन रहा है। प्रदेश में कई स्थानों पर वर्षा की गतिविधियां संचालित होगी।
एमपी (MP Ka Mousam) में आज और कल का मौसम
आज और कल यानी 28 एवम् 29 मई को साउथ वेस्टर्न दस्तक दे रहा है जो जून के पहले सप्ताह तक बना रहेगा जो बारिश के साथ आंधी ला सकते है,उसके बाद इसका प्रभाव खत्म हो जाएगा। मध्य प्रदेश की जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण दमोह टीकमगढ़ निवाड़ी छतरपुर सागर आदि क्षेत्रों में ओले गिर सकते हैं एवं बारिश की संभावना के साथ-साथ आंधी भी आ सकती है।
मध्य प्रदेश (MP Ka Mousam) के इंदौर ग्वालियर भोपाल में बारिश की गतिविधियां:
इंदौर ग्वालियर एवं भोपाल में 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा एवं आंधी आने की संभावना जताई जा रही है वहीं कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी होगी। जबलपुर संभाग के कई जिलों में तेज हवा के साथ साथ हल्की वर्षा भी होगी। यहां हवा तकरीबन 50 से 55 किलोमीटर तक तेज चलेगी एवं तापमान कम होगा। बालाघाट में भी आगामी 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा एवम् आंधी तूफ़ान के साथ वर्षा की गतिविधियां तेज होगी।
एमपी के इन 10 जिलों में होगी बारिश की गतिविधियां:
द प्रदेश की भोपाल ग्वालियर सागर बुरहानपुर शाहजहांपुर मंदसौर नीमच सतना बालाघाट छिंदवाड़ा सिवनी नर्मदा पुरम चंबल आदि क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां दोपहर बाद शुरू होने की प्रबल संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है मौसम विभाग ने यह भी बताया कि यहां तेज हवाएं भी चलेगी जिसकी रफ्तार 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रहेगी.
ये भी पढ़ें 👉 हरियाणा राजस्थान दिल्ली एनसीआर सहित पहाड़ी राज्यों हिमाचल उत्तराखंड एवम् यूपी का मौसम
मौसम में एक साथ हुआ 5 सिस्टम का मेल
मध्य प्रदेश मौसम विभाग की माने तो वर्तमान समय में देश के अलग-अलग क्षेत्रों में 5 मौसम प्रणालियां सक्रिय हुई है जम्मू कश्मीर से जहां एक पश्चिमी विक्षोभ एमपी से गुजर रहा है वहीं उतरी पाकिस्तान एवम् बलितिस्तान से उठा चक्रवात पंजाब के ऊपर से आगे बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें 👉तेल मिलों में पूछ परख के चलते सरसों का भाव तेज रहा, सरसों का भाव कब बढ़ेगा, सरसों में तेजी कब आयेगी।
सोशल मीडिया व्हाट्सअप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें