एमपी सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की राशी में बढ़ोतरी,450 रूपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, पुलिस बल में महिलाओ को भर्ती का प्रावधान

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की राशि में बढ़ोतरी का फैसला किया गया है वही गैस सिलेंडर के दामों में भी कटौती की गई है मध्य प्रदेश के सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के जंबूरी में लाडली बहना स्कीम में सामिल हुए जहां उन्होने यह घोषणा की।

कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने शिवराज सिंह चौहान को राखी भेंट की जिस पर उन्होंने शगुन के तौर पर गैस सिलेंडर की कीमत सावन के महीने में 450 रुपए करने की घोषणा की है, दूसरी ओर उन्होने लाडली बहना योजना की राशी बढ़ाकर अब 1250 रुपए करने की भी घोषणा की।

मध्य प्रदेश में साल 2023 के नवंबर माह में विधानसभा चुनाव हो सकते है ऐसे में एमपी सरकार द्वारा कई घोषणा की जा रही है एवम् आम लोगों के बीच में ऐसी योजनाएं घोषित की जा रही है। लाडली बहना योजना स्कीम के एक कार्यक्रम में रविवार को बोलते हुए अनेक घोषणाएं की।

कार्यक्रम में बोलते हैं उन्होंने लाडली बहन योजना का लाभ बढ़कर 1250 रुपए के अलावा यह भी कहा है कि सावन के महीने में बहनों को सस्ते दामों पर यानी 450 रुपए का एक सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार द्वारा महिलाओं को यह भी आश्वासन दिया की यदि महिलाए शराब के ठेके नही चाहती उस स्थान से शराब के ठेके भी हटाने का प्रबंध करेंगे।

एक और घोषणा करते हुए शिवराज सरकार द्वारा कहा गया है कि महिलाओं को पुलिस बल में भी स्थान दिया जाएगा, एवम् इनके कोटे में बढ़ोतरी की जाएगी। पुलिस बल में अब उनके कोटे को 30 से 35 फीसदी किया जाएगा। ताकी महिलाओं को सशक्त किया जा सके एवम् सुरक्षा में वृद्धि की जाए। इसके अलावा अन्य भर्तियों में भी उन्हे 50 फीसदी तक आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा। वही लड़की लक्ष्मी योजना के तहत उन्हे फ्री में शिक्षा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें👉Samsung A54 : रक्षाबंधन के मौके पर भारी छूट के साथ 5G speed के वाला सैमसंग का यह फोन मिल रहा सिर्फ 22,500 सस्ता

ये भी पढ़ें👉बैगर डीजल के चलेगा ट्रैक्टर,6 घण्टे तक सिर्फ 80 रूपए का खर्चा। बढ़ रही है किसानो में भारी डिमांड , सोनालिका ने किया नया ट्रैक्टर लांच

ये भी पढ़ें👉सरकार द्वारा अन्य किस्मों के बाद अब बासमती चावल पर लगाया गया निर्यात पर प्रतिबंध

ये भी पढ़ें👉रक्षाबंधन के मौके पर तेल के दाम में तेजी,क्या सरसों में आयेगी तेजी, सरसों का भाव कब बढ़ेगा , जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

Scroll to Top