मध्य प्रदेश गेंहू पंजीकरण के तहत (MP E uparjan 2023-24):साथियों मध्यप्रदेश में गेहूं बिक्री के इच्छुक किसान साथी 24 मार्च तक गेहूं का पंजीकरण करवाने का मौका दिया है मध्य प्रदेश की अधिकतर मंडियों में गेहूं का भाव समर्थन मूल्य यानि एसपी (Gehu MSP Rate) से नीचे चला गया है. किसानों में चिंता का माहौल बना हुआ है।
सोशल मीडिया फेसबुक ग्रुप से जुड़े 👉join US here
सोशल ग्रुप व्हाट्सएप से जुड़े 👉join US
मध्य प्रदेश गेंहू पंजीकरण(MP E uparjan 2023-24)
मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के किसानों के लिए गेहूं के पंजीकरण गेहूं सरकार ने एक और मौका दिया है, क्योंकि समय गेहूं का भाव समर्थन मूल्य से नीचे चला गया है जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा मूल्य समर्थन योजना का लाभ देने हेतु रजिस्ट्रेशन की नई समय सीमा तय की है जिसके तहत किसान साथी 22 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं नियमों के मुताबिक सरकारी एजेंसियां सिर्फ रजिस्टर्ड किसानों से ही समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद करेगी।
गेहूं भाव एमएसपी रेट (Wheat MSP Rate) से नीचे आखरी मोका
मध्य प्रदेश की अरबी मार्केटिंग सीजन 2023 के दौरान समर्थन मूल्य पर सरकारी एजेंसियों को अपना गेहूं बेचने हेतु किसानों के रजिस्ट्रेशन के लिए जनवरी के लास्ट सप्ताह में एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें बताया गया था कि किसान 28 फरवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसके बाद दोबारा एक सर्कुलर जारी कर के रजिस्ट्रेशन की अवधि 5 मार्च तक बढ़ा दी थी परंतु अधिकतर किसानों ने पंजीकरण नहीं करवाया जिसके चलते एक बार फिर से एमएसपी रेट पर खरीदने हेतु किसानों को मौका दिया है अतः आप यदि एमएसपी रेट पर गेहूं बेचना चाहते हैं तो आज ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इस तारीख से सुरु होगी सरकारी खरीद(MP E uparjan 2023-24)
गेहूं की सरकारी खरीद 25 मार्च करने वाली है इस समय गेहूं का भाव विभिन्न मंडियों में गिरकर ₹125 प्रति क्विंटल से नीचे चला गया है जिसके चलते सरकार ने किसानों को फायदा देने हेतु एक बार फिर से गेहूं का पंजीकरण करवाने हेतु मौका दिया है जिसे किसान साथी अपनी गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भेज सकें और इसका फायदा उठा सकें