उतर भारत में आज से सूखे का दौर खत्म, हरियाणा पंजाब दिल्ली यूपी राजस्थान में होगी बारिश mousam update today
Mousam update today 19 june 2024 : आज उत्तर भारत में लंबे दौर का सूखा खत्म होने वाला है, मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से मैदानी राज्यों में बड़े पैमाने पर हल्की से माध्यम दर्ज की बारिश की संभावना है जिसके बाद किसान खरीफ सीजन की फसल बुवाई कर सकते हैं।
Mousam update today। आज से होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज एक पश्चिमी विकशॉप इस समय पहाड़ी इलाकों के करीब पहुंचा है जिसके चलते राजस्थान के हनुमानगढ़ में बादलों की आवा lजाही ही शुरू हो चुकी है हालांकि यहां आगे बढ़ाने की संभावना कम है, हालांकि कल से 20 21 जून को बारिश की संभावना व्यक्त की गई है बीते दिन देर शाम पाकिस्तान की तरफ बादलों का विकास हुआ जो दक्षिण पूर्वी दिशा में आगे बढ़ते हुए संपूर्ण पंजाब उत्तर प्रदेश हरियाणा पूर्वी राजस्थान पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली में आंधी के साथ बड़े पैमाने पर हल्की से मध्यम बारिश करेगा।
आज 19 जून 2024 को दोपहर से हरियाणा दिल्ली पश्चिमी उत्तर प्रदेश हिमाचल पंजाब जम्मू कश्मीर एवं उत्तराखंड में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। वही राजस्थान में देर श्याम गंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर सीकर चूरू झुंझुनू एवं आसपास के इलाकों में देर श्याम को बारिश होने की संभावना है।
वही कल यानि 20 जून दोपहर बाद पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है जबकि राजस्थान के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी ,हनुमानगढ़ बीकानेर सीकर चूरू झुंझुनू गंगानगर आदि क्षेत्र में होने की संभावना है। वही इस दौरान राजस्थान के अलवर भरतपुर दौसा जयपुर अजमेर में खड़े तौर पर बारिश होगी।
व्हाट्सऐप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें