मौसम समाचार *चक्रवात विपरजॉय* हुआ प्रचंड जाने मौसम कहां करेगा बारिश * केरल में मानसून* आज का मौसम कैसा रहेगा
मौसम समाचार मौसम विभाग (Imd weather update) के अनुसार आने वाले 4 से 5 दिनों तक देशभर के उत्तरी इलाकों में गर्मी का कहर जारी रह सकता है, 13 जून के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा एवम् गर्मी और लू का प्रभाव कम होता दिखाई देगा।
मौसम समाचार पूर्वानुमान (weather news update)
मौसम पूर्वानुमान समाचार में आईएमडी द्वारा दी जा रही जानकारी की बात करे तो साथियों बिहार पश्चिम बंगाल और झारखंड समेत पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में बारिश की मात्रा सालभर कम रही है इसका प्रमुख कारण अरब सागर में उठ रहे बार बार चक्रवात का होना है। इस समय केरल में पिछ्ले 2 दिनों से केरल के तट पर ठहरा हुआ है जिसके चलते उत्तरी भारत में लू का कहर देखा गया है।
भाग ले लू से बचने हेतु दो प्रकार के अलर्ट जारी कर दिए हैं एक लू से बचने हेतु बिहार उड़ीसा झारखंड आदि राज्यों में जहा बाहर जानें से बचने की हिदायत जारी की गई है वही दूसरा अलर्ट तटीय अरब सागर एवम् समुंदर से लगे हुए राज्यो गुजरात महाराष्ट्र तमिलनाडु एवम् केरल में मछुवारों को सागर में न जानें हेतु कहा गया है।
चक्रवातविपरजॉय हो रहा है प्रचंड
मौसम समाचार विभाग ने कहा है कि इस समय विप्रजोय चक्रवात जो अपने रूप को बदल रहा है एवं प्रचंड रूप से आगे बढ़ रहा है। धीरे-धीरे हवा की गति बढ़ रही है मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक पर जो चक्रवात की गति 145 से 155 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी महाराष्ट्र गुजरात कर्नाटक एवं गोवा में तबाही ला सकता है।
यह चक्रवात गुजरात के तटीय इलाकों में प्रवेश कर जाएगा जो यहां 13 से 14 जून तक इसका असर दिखाई देगा इसके बाद यह धीमा पड़ेगा एवं कई इलाकों में बारिश करता हुआ आगे बढ़ेगा , गुजरात में आने से पहले गोवा तमिलनाडु केरल कर्नाटक में भी बारिश करते हुए आगे बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें 👉 पोटाश देने का उचित समय मात्रा एवम् इसके क्या क्या है लाभ हानि जानें पूरी जानकारी