ब्रेकिंग न्यूज़: जी 20 के बाद मूंग के आयात को सितंबर के अंत तक मिल सकती है मंजूरी, दामों में आयेगी गिरावट
इस समय बड़ी ख़बर है कि जी 20 के बाद मूंग के आयात को सितंबर के अंत तक या अक्टूबर के पहले सप्ताह में मंजूरी मिल सकती है, जिससे मूंग की कीमतों में गिरावट आ सकती है। सालों के बाद मूंग के भाव 120 से ₹130 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं, जो कई सालो बाद इतने रेट बढ़े हैं।
दूसरी ओर सरकार द्वारा बार बार दामों में कमी लाने की कोशिश कर रही है ताकि महंगाई दर को कंट्रोल करके 5 से 6 फीसदी तक रखा जा सके। ताकि आम आदमी को भी रोजमर्रा की खाने की वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो सके, इसी कदम हेतु सरकार एनसीसीएफ़ (NCCF) के माध्यम से चना एवम् प्याज मुहैया करवा रही है।
इस साल बारिश की कमी के चलते उत्पादन में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है जिसके चलते लगातार मूंग के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है वहीं कर्नाटक राजस्थान एवं महाराष्ट्र से मूंग की फसल बाजार में नहीं आ रही, एवम् मांग सप्लाई के बीच बहुत बड़ा गैप नजर आने लगा है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मूंग के आयात को मंजूरी हेतु सितंबर के अंत या अक्टूबर के पहले सप्ताह में मंजूरी मिल सकती है। दलहन के बढ़ते दामों पर सरकार अपनी नजर बनाए हुए हैं, एवं दलहन के भाव ज्यादा बढ़ ना जाए इसलिए उसे कंट्रोल करने हेतु आयात जल्द ही कर सकती है।
ये भी पढ़ें👉विराट की 47वी सेंचुरी, बने 13 हजारी, राहुल भी नही रहे पीछे उन्होने भी जड़ा शतक, स्कोर 356 रन