मसाला भाव: लाल मिर्च, सोंठ, कालीमिर्च, लोग इलाइची भाव तेजी मंदी रिपोर्ट। किराना बाजार भाव
मसाला भाव: नमस्कार साथियों आज की इस लेख में आपके साथ मसालों के भाव किस प्रकार चल रहे हैं और भविष्य में लाल मिर्च के भाव में कितनी तेजी मंदी रह सकती है इसके अलावा छोटी इलायची काली मिर्च लोग सोंठ आदि के बारे में भी भविष्य में किस प्रकार से भाव रह सकते आदि के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
मसाला भाव लाल मिर्च भाव में मंदी की संभावना नही
घटी कीमत पर भी लालमिर्च की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। इसके परिणामस्वरूप यहां 334 नंबर लालमिर्च 24,500 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही जमी रही। हाल ही में इसमें 2 हजार रुपए की गिरावट आई थी। गुंटूर में अभी गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं। अगले सप्ताह से वहां कामकाज सामान्य होने के आसार हैं। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में लालमिर्च मंदी होने का डर नहीं है।
लौंग में तेजी की संभावना
बढ़ी हुई कीमत पर लौंग का उठाव सुस्त पड़ गया है। इसके फलस्वरूप यहां लौंग 950 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही रुकी रही। हाल ही में इसमें 20 रुपए की तेजी आई थी। अंतर्राष्टीय बाजार में उपलब्धता तंग बनी होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में लौंग मजबूत ही बनी रहने की आस है।
छोटी इलायची हुई तेज
सुधरी हुई कीमत पर भी छोटी इलायची का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। स्टॉकिस्टों की लिवाली सुस्त ही बनी होने से यहां छोटी इलायची साढ़े सात एमएम 1375 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही बनी रही। हाल ही में इसमें 25 रुपए की तेजी आई थी। कल आयोजित हुई केसीपीएमसी नीलामी में छोटी इलायची की आवक घटकर 44,562 किलोग्राम होने की सूचना मिली। आवक तुलनात्मक रूप से नीची होने तथा लिवाली भी बढ़ने से इसकी औसत नीलामी कीमत तेज होकर 1094.71 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में छोटी इलायची में मंदी की आशंका नजर नहीं आ रही है।
काली मिर्च के भाव सुस्त
घटी कीमत पर भी कालीमिर्च की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। यही वजह है कि यहां कालीमिर्च मरकरा 535 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही डटी रही। हाल ही में इसमें 5 रुपए की नरमी आई थी। कोच्चि में आवक नगण्य होने तथा कीमत बीते दिन के स्तर पर ही बनी होने की खबर मिली। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में कालीमिर्च में तेजी की आस नहीं है।
सौंठ भाव में तेजी की संभावना नहीं।
घटी कीमत पर भी सौंठ का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। इसके परिणामस्वरूप यहां सौंठ सामान्य 32 हजार रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वबंद स्तर पर ही अपरिवर्तित बनी रही। हाल ही में इसमें 500 रुपए की मंदी आई थी। कोच्चि में आवक नगण्य होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। अदरक की कीमत रिकॉर्ड ऊंचे स्तर के आसपास ही बनी होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में सौंठ में तेजी की संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें 👉 गेहूं चना मूंग मोठ उड़द दिल्ली मार्केट
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें