आज का मौसम
Mansoon 2023: दिल्ली एनसीआर राजस्थान पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित हरियाणा में मानसून का बजा बिगुल हो रही झमझम बारिश।
Mansoon 2023 update: कल शाम से ही दिल्ली एनसीआर पूर्वी एवम् मध्य राजस्थान हरियाणा के दक्षिण इलाकों एवम् पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कही कहीं रुक रुककर बूंदाबादी जारी है।
गर्मी से मिली राहत। Mansoon 2023। Rajasthan weather
बीते हफ्ते से लगातार झुलसा देने वाली गर्मी एवम् उमस के चलते लोगों का बुरा हाल था परंतु कल रात से हो रही मानसून की बारिश से लोगों को राहत मिली है।
29 जून तक मानसून की बारिश
परंतु अभी भी उतरी राजस्थान उतरी पश्चिमी हरियाणा पंजाब आदि इलाकों में मानसून नही पहुंचा है, मौसम विभाग के अनुसार इन स्थानों पर हरियाणा राजस्थान पंजाब एवम् गुजरात के अधिकतर हिस्सों में आज शाम तक बारिश शुरु हो जाएगी, दूसरी ओर मौसम विभाग द्वारा जारी ब्यान में कहा गया है कि आज शाम से 29 जून तक भारी बारिश होगी।
ये भी पढ़ें 👉 हरियाणा के रेवाड़ी महेंद्रगढ़ झज्जर बहादुरगढ़ समेत कई हिस्सों में बारिश
व्हाट्सअप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें