मूंग, उड़द तुवर मटर मंडी भाव क्या रहेगा। जानें आज साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023। Mandi Bazar bhav। Mandi news
Mandi news:- नमस्कार साथियों आज हम लेकर हाजिर है मूंग, उड़द तुवर मटर मंडी भाव क्या रहेगा । मूंग का भाव किस प्रकार से चल रहें हैं, तुवर मटर उड़द का मंडी भाव क्या रहेगा। तो चलिए जानते हैं आज के इस मंडी बाजार भाव (Mandi Bazar bhav ) के आर्टिकल में विस्तार से भाव भविष्य 2023।
हाज़िर मंडियो में मूंग भाव मजबूत। Mandi news
राजस्थान में पिछले दिनों ज्यादा बरसात होने से कुछ क्षेत्रों में मूंग की फसल को नुकसान होने की खतरा बढ़ गया है। हालांकि चौतरफा बरसात अच्छी हुई है, जिससे किसान मूंग के ऊंचे भाव देखकर बिजाई अधिक किए थे। इधर यूपी, झारखंड से मूंग की आवक चालू सप्ताह में घट गई है, जिससे 200 रुपए प्रति बढ़कर कानपुर लाइन की 7700 रुपए एवं प्रयागराज लाइन की 7800 तक बोलने लगे हैं। धोया के मतलब वाले माल भी जो 6200 / 6600 रुपए बिक रहे थे, उनके भाव 200 रुपए बढ़कर 6400/6800 रुपए तक बोलने लगे हैं तथा थोड़ा और बाजार मजबूत लग रहा है, लेकिन बढ़े भाव में स्टॉक की बजाय अपना माल बेचना चाहिए।
तुवर मंडी भाव में जारी तेजी
तुवर में पिछले दिनों की आई भारी तेजी के बाद मुनाफावसूली बिकवाली चल रही है तथा आगे के सट्टे में बिके माल भुगत रहे हैं। फिलहाल निकट में कोई तुवर कहीं से आने वाली नहीं है, महाराष्ट्र की मंडियों में मोजांबिक, मालावी गजर माल एवं सफेद काला भी सस्ता जरूर बिक रहा है, लेकिन उनकी दाल कम बिक रही है। रंगून की निकट में कोई चेन्नई में उतरने वाली नहीं है तथा यहां भी स्टॉक काफी कट गया है, जिससे 102 रुपए प्रति किलो की तुवर में फिर लाभ मिलने वाला है।
मटर भाव में यहां से तेजी की संभावना। Mandi Bazar bhav
मटर में नीचे वाले भाव पर उत्पादक मंडियों में भी मांग निकलने लगी है, दाल मिल वाले भी माल खरीदने लगे हैं तथा कुछ व्यापार असम के लिए भी रैक से हुआ है, जिसकी लोडिंग चल रही है। दूसरी और कावड यात्रा हरिद्वार वाली अब पूरी होने वाली है। उधर कोई विदेशी माल आने वाले नहीं है, क्योंकि भारतीय मटर की अपेक्षा विदेशों में ऊंचे भाव चल रहे हैं तथा सरकार द्वारा पहले ही प्रतिबंध लगाया गया है, इन परिस्थितियों में खपत के लिए लंबा समय बाकी है। सब्जियां काफी महंगी हो गई है, जिससे मटर के व्यापार में तेजी की स्थिति बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें 👉 जीरा धनिया भाव में बड़ी तेजी संभव
नई फसल से पहले उड़द मे अच्छी तेजी के आसार
उड़द का स्टाक लोकल व बंदरगाह वाली मंडियों में बहुत कम रह गया है। दूसरी ओर रंगून से हाजिर सौदे चेन्नई में आकर 92 रुपए प्रति किलो से ऊपर पड़ेंगे, इसे देखते हुए आगे चलकर उड़द के भाव 5 रुपए प्रति किलो बढ़ सकते हैं।
उड़द में पिछले चालू माह के अंतराल चार रुपए प्रति किलो की गिरावट आ गई थी, लेकिन नीचे वाले भाव में माल कम मिलने से बाजार फिर से मजबूत बोलने लगे हैं यहां 90 से घटकर 86.50 रुपए प्रति किलो तक कल भाव बोलने लगे थे, लेकिन हाजिर माल की कमी से आज फिर से 88 रुपए का व्यापार हो गया तथा बेचू कम आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें 👉 भामाशाह कोटा अनाज मंडी भाव
इसकी नई फसल सितंबर-अक्टूबर में आएगी, उसके लिए महाराष्ट्र मध्य प्रदेश में बिजाई अच्छी हुई है, लेकिन महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अधिक बरसात होने से बोई गयी फसल को भारी नुकसान हुआ है। नया माल आने में अभी दो महीने का समय बाकी है, उससे पहले लोकल एवं दिसावरी मंडियों के साथ-साथ दाल मिलों में बिल्कुल माल नहीं है।
पिछले 20 दिनों में घबराकर काफी आए हुए कंटेनर निबट चुके हैं। अधिकतर छोटी-बड़ी दाल मिलें बिक्री के हिसाब से ही माल खरीद रही हैं तथा पक्के माल, मिलों में बिक जाने के बाद ही दूसरे सौदे कर रही हैं दिल्ली, गाजियाबाद, ग्वालियर, कानपुर, लखनऊ, इंदौर, भोपाल, लुधियाना, जयपुर सहित किसी भी मंडी में उड़द का स्टॉक नहीं है।
पिछले काफी दिनों से सरकार आयातकों एवं कारोबारियों पर सचिंग कर रही है, पोर्टल पर भी स्टॉक लोड करने के निर्देश दिए गए थे, जिससे कहीं भी माल स्टॉक में नहीं है। इधर चेन्नई में भी जो माल उतर रहे हैं, वहां हाथों-हाथ कंटेनर लोड हो जा रहे हैं, जिस कारण बाजार में नहीं है।
उड़द के भाव बर्मा में 1270-1280 डॉलर प्रति टन के आसपास सी एण्ड एफ से कम में बेचू नहीं आ रहे हैं। जो चेन्नई में 91 रुपए से ऊपर पड़ेगा तथा वहां से दिल्ली सहित उत्तर भारत की मंडियों में 4 रुपए प्रति किलो का कम से कम खर्चा आकर पड़ेगा। जुलाई के सौदे सटोरियों ने काफी ऊंचा भी बेच दिये थे, जिसकी डिलीवरी देने के लिए बाजार को तोड़कर पानी-पानी कर दिए हैं, लेकिन मंडियों में माल ही नहीं है तथा वहां से शिपमेंट होने में भी काफी विलंब लग रहा है।
इन परिस्थितियों में बाजार 5 रुपए प्रति किलो की तेजी लग रही। है। यहां जो एफ ए क्यू 8300 रुपए तथा एसक्यू 8800 रुपए बिक रही है, इसमें कोई जोखिम नहीं लग रहा है। हालांकि मौसम अनुकूल होने पर बिजाई भी किसान ऊंचे भाव देखकर जरूर अधिक कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले का गैप अधिक होने से शॉर्टज में उड़द के और भाव आगे बढ़ सकते हैं।
व्हाट्सअप ग्रुप पर जानकारी पाए 👉 क्लिक करें