मंडी बाजार भाव: काबुली चना, देसी चना बाजरा मक्का राजमा में तेजी, जानें भाव भविष्य 2023। भाव बढ़ेगा या घटेगा।
मंडी बाजार भाव: नमस्कार साथियों आज के मंडी बाजार भाव के इस लेख में हम जानेंगे काबुली चना, देसी चना, मक्का, राजमा बाजरा आदि की तेजी मंदी एवम् भाव भविष्य 2023 में क्या रहेगा। आगे तेजी या मंदी रहेंगी। भाव बढ़ेगा या घटेगा आदि की जानकारी विस्तार से चर्चा करेंगे।
मंडी बाजार भाव| मक्का भाव अभी और बड़ने की उम्मीद
मक्की में बिहार के माल का व्यापार निकलने लगा है, क्योंकि यूपी की मक्की हल्की आने से पोल्ट्री उद्योग, बिहार की मक्खी को पसंद कर रहा है। स्टार्च मिले भी बिहार की मक्की की खरीद कर रही है। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों के अंतराल 100/150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 2275/2300 रुपए प्रति क्विंटल हरियाणा पंजाब पहुंच में व्यापार हो गया। वहीं बिहार की मंडियों में आवक टूट गई है। दूसरी ओर यूपी बिहार के बाद निकट भविष्य में कोई मक्की आने वाली नहीं है, यूपी बिहार की खरीफ सीजन वाली मक्की सितंबर-अक्टूबर में आएगी। उधर चावल की किनकी महंगी चल रही हैं, जिससे बाजार मक्की का अभी और बढ़ जाएगा, लेकिन बढ़े भाव में माल बेचते रहना चाहिये।
बाजरा भाव मंदी की बिल्कुल गुंजाइश नही
यूपी के हाथरस मथुरा लाइन में नया बाजरा साठी आ रहा है, जो नमी के हिसाब से 1650-1750 प्रति क्विंटल के बीच बिक रहा है। वहां से नया सूखा बाजरा मौली बरवाला पहुंच में 1900 रुपए का व्यापार हो रहा है। कुछ कारोबारी 1875 रुपए में भी माल बेच गए हैं, लेकिन अब इनमें कोई रिस्क नहीं दिखाई दे रहा है, क्योंकि नई फसल आने में अभी ढाई महीने का पूरा समय बाकी है तथा उसके अनुरूप साठी बाजरा की उपलब्धि नहीं है बाजरे में लोकल एवं चालानी मांग वर्तमान भाव में निकलने लगी है, क्योंकि इन भावों से नीचे किसी भी मंडी में माल नहीं मिल रहा है। बरसात होने से नई फसल के माल नमी वाले जरूर आ रहे गई है, लेकिन मुख्य फसल अक्टूबर से पहले नहीं आएगी। पहले की बिजाई वाले बाजरे को पश्चिमी यूपी एवं हरियाणा तथा राजस्थान में नुकसान हुआ है, जिससे वास्तविकता का पता 10 दिन बाद लगेगा। अतः वर्तमान भाव के बाजरे में कोई जोखिम नहीं है।
देसी चना भाव आगे अभी बढ़ेगा
हालांकि सरकार की द्वारा देसी चना खुले बाजार में बेचा जा रहा है, लेकिन उसके टेंडर भी इस बार बहुत सस्ते नहीं चल रहे हैं। दूसरी ओर मध्यप्रदेश का चना आना लगभग बंद हो गया है, राजस्थान के सवाई माधोपुर, तारानगर, नोहर भादरा एवं बीकानेर लाइन का चना आ रहा है, लेकिन वहां भी चने महंगे होने से यहां आकर पड़ता नहीं लग रहा है, स्टॉक के माल कारोबारी घटाकर बिकवाली नहीं आ रहे हैं, इन परिस्थितियों में 5400/5420 रुपए के देसी चने में बाजार आगे तेज लग रहा है।
काबुली चना भाव अच्छी तेजी रहेगी
काबुली चने का स्टॉक दिल्ली एनसीआर में बहुत कम है। दूसरी ओर उत्पादक मंडियों से फिर माल कम आ रहे हैं, इन सब के बावजूद पिछले आठ-दस दिनों के अंतराल ग्राहकी कमजोर होने से 200 रुपए प्रति क्विंटल की क्वालिटी अनुसार माल में गिरावट आ गई है। यहां महाराष्ट्र का माल 10200/10500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रहे हैं। अब कुछ दिन यहां ठहराव के बाद इसमें फिर से 500/700 रुपए की तेजी के आसार बन गए हैं
राजमां भाव में तेजी की संभावना
घरेलू एवं विदेशी राजमां चित्रा इस बार देर से आने की संभावना है, क्योंकि चौतरफा बरसात पहले कम रही तथा बाद में अत्यधिक वृष्टि होने से फसल को नुकसान हो सकता है। दूसरी ओर विदेशों से कोई ज्यादा माल रास्ते में आने वाले नहीं हैं। यही कारण है कि मुंबई में चाईना का राजमां चित्रा 128/133 रुपए प्रति किलो उपर मैं बिकता है। अब बढ़े भाव में मुनाफावसूली की बिकवाली आने से दो दिन में 300 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आ गई है। गन्ना माल में लगातार कारोबारी खरीद कर रहे हैं, जिससे इसके भाव 300 रुपए बढ़कर 7800/8000 रुपए प्रति क्विंटल हो गए थे, मिथुन मुनाफावसूली की बिकवाली से 200 रुपए की इसमें भी गिरावट आई है। अब यहां से 2 दिन ठहराव के बाद फिर बाजार बढ़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें 👉 भामाशाह कोटा अनाज मंडी भाव
ये भी पढ़ें,👉 ग्वार की फसल में झुलसा रोग का प्रकोप बढ़ा आज ही डाले ये दवाई
ये भी पढ़ें,👉 धान में अनेक रोग एवम् उसके उपाय
ये भी पढ़ें 👉gardnening tips and tricks, धनिया की खेती इस प्रकार करे होगा जबर्दस्त लाभ
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
नोट:- मंडी बाजार भाव के इस लेख में सभी प्रकार की जानकारी अनेक स्त्रोतों से एकत्रित करके आप तक पहुंचाए गए हैं अतः व्यापर अपने विवेक से करें। भविष्य में भाव ऊपर नीचे हो सकते है, उक्त रिपोर्ट में एक अनुमान लगाया गया है।