मक्का मंडी भाव: मक्का भाव में तेजी आई। जानें मक्का का भाव कब बढ़ेगा 2023। मक्का का भाव भविष्य क्या रहेगा।
मक्का मंडी भाव:- मक्की की नई फसल बिहार के बाद यूपी में साठी चल रही है तथा चौतरफा इसका उत्पादन अधिक होने से भाव निचले स्तर पर सभी खाद्यान्नों से मक्की के भाव नीचे चल रहे हैं तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार ऊंचे भाव चल रहा है।
मक्का मंडी भाव तेजी मंदी रिपोर्ट
मक्की का उत्पादन इस बार बिहार के खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, मानसी, समस्तीपुर, कटिहार, गुलाब बाग, दरभंगा सभी उत्पादक क्षेत्रों में बंपर हुआ था, जिससे बाजार निचले भाव को देख आया है तथा अब इसमें रिस्क समाप्त होता जा रहा है।
कुछ व्यापारियों का कहना है कि मक्की का उत्पादन बंपर हुआ है, इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन वर्तमान भाव पर पोल्ट्री-कैटल एवं स्टार्च मिलों को खरीद में पड़ते लग रहे हैं। दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में यहां की अपेक्षा ऊंचे भाव होने से निर्यात के भी पड़ते लगने लगे हैं।
इधर बांग्लादेश, नेपाल सहित अन्य पड़ोसी देशों में मक्की के ऊंचे भाव चल रहे हैं तथा वहां माल की कमी है, जिससे पूछ परख भी आने लगी है। गौरतलब है कि चावल किनकी के भाव पहले भी ऊंचे चल रहे हैं, सरसों-बिनौला की खल 2600/3500 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिक रही है।
गेहूं के भाव उत्पादक मंडियों में ही 2350/2400 रुपए चल रहे हैं। मोटे चावल भी 2800/3000 रुपए बिकने लगे हैं। बाजरा यूपी का मौली बरवाला पहुंच में 2040/2050 रुपए बोल रहे हैं।इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए जो मक्की 1850/1900 रुपए प्रति क्विंटल गुलाब बाग दरभंगा सहित अन्य उत्पादक मंडियों में चल रही है, इस भाव में घटने का कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है तथा बढ़ने का कम से कम 250/300 रुपए का अनुमान आ रहा है।
वर्तमान में बिहार की मक्की की तेजी को ब्रेक इसलिए लगा है, क्योंकि यूपी में साठी मक्की आई है, जो वहां 1750/1800 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है। बाजरा साठी 1850/1875 रुपए यूपी की मंडियों में चल रहा है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए सबसे नीचे मक्की के भाव चल रहे हैं।
बिहार की मक्की हरियाणा पंजाब पहुंच में 1975/2000 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है तथा इन भाव में घटने के बिल्कुल गुंजाइश नहीं है। गत 6 महीने पहले मक्की हरियाणा पंजाब पहुंच 2550/2575 रुपए प्रति क्विंटल बिक गई है, इसमें 550 रुपए अभी भाव नीचे चल रहे हैं।
मक्का मंडी भाव:- हालांकि पिछले कुछ दिनों में नीचे के भाव से मक्की 100/125 रुपए प्रति क्विंटल सुधर जरूर गई है, लेकिन अभी भाव काफी नीचे हैं, जिससे व्यापार में जोखिम नहीं लग रहा है।अत: वर्तमान भाव पर व्यापार खुलकर करना चाहिए।
ये भी पढ़ें 👉 महुआ फूल रेट तेजी मंदी रिपोर्ट दर्ज
ये भी पढ़ें 👉धान अनाज मंडी भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें