महुआ फूल का रेट। महुआ फूल का रेट क्या है। महुआ फूल का भाव कब बढ़ेगा। महुआ भाव में आयेगी तेजी रिपोर्ट
महुआ फूल का रेट:- महुआ फूल की आवक समाप्त हो चुकी है। दूसरी ओर चौतरफा मौसम का तापमान पहले से कम हो गया है तथा मानसूनी बरसात अधिकतर राज्यों में शुरू हो गई है, जिससे महुआ फूल की खपत बढ़ जाने से 10 रुपए प्रति किलो की शीघ्र तेजी लग रही है।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार एवं झारखंड आदि सभी उत्पादक राज्यों में महुआ फूल की आवक लगभग समाप्त हो चुकी है। जो महुआ मई के मध्य तक यूपी, बिहार, झारखंड में आ रहा था, वह कोल्ड स्टोरों में जा चुका है तथा अप्रैल तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्टाक हो चुका है।
आज महुआ फूल रेट:- इस वर्ष महुआ फूल का उत्पादन 40-42 प्रतिशत कम हुआ है, जिससे स्टॉक में नए माल की उपलब्धि कम है। हम मानते हैं कि पुराना स्टॉक मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, झारखंड में प्रचुर मात्रा में है, लेकिन अधिकतर माल खराब हो जाने से पहले ही कट चुके हैं तथा बढ़िया माल के पड़ते डिस्टीलरी एवं बियर प्लांटों को लगने से पिछले तीन-चार दिनों से मांग बढ़ गई है।
महुआ फूल का रेट। महुआ फूल का भाव
गौरतलब है कि महुआ की तासीर गर्म होती है, इसलिए इसका उपयोग बरसात व सर्दी के महीने में ही ज्यादा होता है, इस समय डिस्टलरी प्लांटों के साथ-साथ बियर प्लांटों की अच्छी लिवाली चलने से दो-ढाई रुपए प्रति किलो बढ़कर शहडोल लाइन में 32/32.50 रुपए प्रति किलो भाव हो गए हैं। रायपुर लाइन में 33.50 रुपए में व्यापार निकलने लगा है।
इधर झारखंड के दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, कोडरमा लाइन में 30.50/31 रुपए तक महुआ फूल बिकने लगा है, जो नीचे में 28 रुपए तक बन गया था। सासाराम लाइन में 30.50/32.50 रुपए तक लाल सुर्ख माल का व्यापार हो रहा है। अधिकतर माल वापस छत्तीसगढ़ में आने लगे हैं तथा इधर यूपी, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब की मांग निकलने लगी है।
उधर लोकल खपत वाली कंपनियां भी महुआ फूल की लिवाली करने लगी हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत की मांग 2 दिन से सुधर गई है। इन परिस्थितियों में जो शहडोल लाइन में महुआ फूल 32/32.50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, उसके भाव जुलाई के अंत तक 40 रुपए प्रति किलो बन सकते हैं।
इसकी खपत दिवाली तक जोरों पर रहती है, इसलिए वर्तमान भाव में कोई रिस्क नहीं है। अत: कारोबारियों को घबराने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें👉 उतर भारत में कपास का रकबा बढ़ा
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें