Mahindra 305 Orchard Tractor: 28 एचपी में महिंद्रा का मिनी ट्रैक्टर बेहद खास फीचर्स के साथ कम कीमत में हुआ लांच, जानें कीमत एवम् फीचर्स
Mahindra 305 Orchard tractor: किसानों को खेती बाड़ी के लिए ट्रेक्टर की अहम भूमिका है, इस समय देश की 60 फीसदी से अधिक जनता कृषि कार्यों में लगी हुई है, ऐसे में खेती हेतू आम आदमी के लिए अधिक मुल्य के ट्रेक्टर एवम् कृषि मशीनरी उपकरण खरीदना काफ़ी मुश्किल हो गया है, इसी को ध्यान में रखते हुए हाल ही में महिंद्रा ने अपना नया ट्रेक्टर Mahindra 305 Orchard Tractor कम कीमत एवम् अच्छे माइलेज के साथ लांच किया है तो चलिए जानते हैं फीचर्स एवम् स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Mahindra 305 Orchard tractor: किसान साथियों यदि आप भी कम कीमत एवम् अच्छे माइलेज देने वाले ट्रेक्टर खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में यह महिंद्रा का मिनी ट्रेक्टर बेहद ही अच्छी क्वॉलिटी एवम् सस्ते दामों पर खरीदने का मोका मिल रहा है, इस मिनी ट्रेक्टर में 28 HP पावर जनरेट करने वाला 2000 आरपीएम का शक्तिशाली इंजन मिलता है, जिससे खेती करने में काफ़ी फायदेमंद साबित होगा।
Mahindra 305 Orchard tractor powerful ingine
महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर Mahindra 305 Orchard tractor में कई प्रकार के specification मिलते हैं, इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर वाला पावर जनरेट करने वाला इंजन में आता है, इसके अलावा 28 HP (20.8 किलोवाट) में यह अधिकतम पावर देता है, एवम् 2000 आरपीएम torque उत्पन्न करता है, इसकी पावरलिफ्टिंग कैपेसिटी 1200 किलोग्राम तक है, यह महिंद्रा का मिनी ट्रैक्टर अपनी ईंधन को अधिकतम खपत और काम खर्चे के साथ पर्यावरणीय अनुकूल में के लिए माना जाता है।
Mahindra 305 Orchard tractor features
महिंद्रा का यह मिनी ट्रैक्टर Mahindra 305 Orchard tractor power पावर स्टीयरिंग में देखने को मिलता है, इस ट्रैक्टर में कुल 8 गेयर है जिसमें 6 फॉरवर्ड गेयर एवम् 2 रिवर्स गियर उपल्ब्ध है। इसके टायरो में ब्रेकिंग सिस्टम भी लाजवाब है, इसके अतिरिक्त इस मिनी ट्रैक्टर में पार्शियल कांस्टेंस मेश टाइप ट्रांसमिशन (Partial Constant Mesh) मिलता है, इस ट्रैक्टर में अच्छी क्वॉलिटी की हैडलाइट भी मौजूद रहती है।
Mahindra 305 Orchard tractor price
इस महिंद्रा के मिनी ट्रैक्टर Mahindra 305 Orchard tractor की कीमत के बारे में बात करे तो यह ट्रैक्टर शोरूम में आपको 5.90 लाख की शुरुवाती कीमत से 6.20 लाख कीमत तक बाजारों में उपलब्ध है, आपको बता दें कि अनेक प्रकार के टैक्स एवम् अन्य खर्चे मिलाकर अलग अलग राज्यों में इसकी कीमत अलग हो सकती है।
व्हाट्सअप ग्रुप पर ताजा जानकारी पाए 👉 यहां जुड़े
ये भी पढ़ें 👉Maruti suzuki Eco K4:- 30 की बेहतरीन माइलेज के साथ, यह 7 Seater कार मचा रही धूम, कीमत मात्र 5.53 लाख़ रूपए
Conclusion:- Mahindra 305 Orchard Tractor: किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना ताजा जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर जुड़ सकते है . या टेलीग्राम ग्रुप 👈 से जुड़े हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है । ।
Mahindra 305 Orchard Tractor:आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।।