Mahila Samman Saving scheme: इस स्कीम में 2 सालों तक थोड़े थोड़े 10,20,50 रुपए जमा करके बनाए लाखों पैसे
Mahila Samman Saving scheme: महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र महिलाओं एवम् लड़कियों (नाबालिगों समेत) के नाम पर 7.5 फीसदी चक्रवृद्धि तिमाही की निश्चित ब्याज दर पर 2 सालों के लिए खोली जा रही है, आप इस योजना Mahila Samman Saving scheme के तहत कुल 2 लाख रुपए की राशी जमा करवानी होगी।
What is Mahila Samman Saving scheme Certificate । क्या है महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम?
इस योजना महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम (Mahila Samman Saving scheme) के तहत देश की सभी महिलाओं एवम् लड़कियो हेतू 2 साल के लिए इस स्कीम के तहत खाता खोला जाता है, कयोंकि देश की महिलाए बचत के प्रति जागरूक नहीं है, इस योजना में महिलाओं एवम् लड़कियों के सेविंग अकाउंट को पोस्ट ऑफिस या किसी अन्य सरकारी बैंक में खोला जाता है, जो 2 साल बाद बचत पत्र राशी निकलवाने हेतू मेच्योर हो जाती है । इन 2 सालों में ही ब्याज दरें अधिक होने से अच्छा रिटर्न यानि पैसा बना सकते है।
वही इस योजना के तहत देश की नारी एवम् बेटियों को छोटी छोटी बचत करने हेतु जागरूक किया जा रहा है ताकी महिलाए एवम् देश की बेटियां फाइनेंशियल तौर पर सशक्त हो सके एवम अपनी खुद की बचत से अपने कार्य कर सके।
महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम के पात्र
इस योजना Mahila Samman Saving scheme Certificate: के तहत देश की सभी महिलाएं एवम् लड़कियां (नाबालिक सहित) अपना खाता खुलवा सकती है, इस अकाउंट में महिलाओं एवम् लड़कियों को अपनी बचत के हिसाब से कुछ राशी जमा करवानी होगी, जो 2 साल के लिए तैयार की गई है, यानी 2 साल बाद उनकी राशी अच्छे ब्याज सहित वापिस मिल जायेगी।
महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम में इतना करना होगा निवेश
योजना के तहत सेविंग खाते में महिलाएं एवं लड़कियां ₹1000 से लेकर ₹200000 अधिकतम तक जमा करवा सकती है वही इस सिक्किम के तहत महिला एवं लड़कियां एक से अधिक भी खाता खुला सकती है, हालांकि यदि आप एक से अधिक खाता खुल कर उसमें सेविंग करना चाहती है तो पुराने और नए खाते में काम से कम 3 महीने का अंतर होना जरूरी है। आप 2 साल से पहले निवेश किए हुए पैसे निकलवाना चाहते हैं तो पैसे निकलवाने की सुविधा भी दी गई है हालांकि खाता खुलवाने के 1 साल बाद केवल 40 विधि तक ही पैसा निकलवा पाएंगे।
इस योजना Mahila Samman Saving scheme के तहत महिला एवं लड़की पैसे निवेश करने के बीच में ही खाता बंद करवाना चाहती है तो बंद होने से पहले कम से कम 6 महीने बचत निवेश के पैसे जमा करवाने होंगे और उसके बाद ही खाता बंद करवा पाएंगे, इस दौरान उन्हें फीसदी कम ब्याज की दर से पैसे मिलेंगे , हालांकि उनसे खाता बंद करवाने का कारण नहीं पूछा जायेगा।
इस योजना Mahila Samman Saving scheme के तहत आप 10,15,20,30, एवम् 50 हज़ार की राशी जमा करवा सकते है, मान ली यदि आप इस दौरान 10 हजार रुपए की राशी इस अकाउंट में जमा करवाते हैं तो कुल ब्याज की राशी 1602 रुपए मिलेंगी एवम् मैच्योरिटी पर उन्हे कुल राशी 11,604 रुपये मिलेंगी। 15 हजार पर 2 साल बाद ब्याज राशी 2403 रुपए एवम् 20 हजार राशी पर 2 साल बाद ब्याज 3204 रुपए मिलेंगे, 30 हजार पर ब्याज 4807 रुपए एवम् 50 हजार पर उन्हे 8011 रुपए ब्याज राशी दी जाएगी।
इस दौरान इस स्कीम के तहत ब्याज की राशी 7.5 फीसदी दी जाएगी एवम् पैसे निवेश की अवधि 2 साल तक रखी गई है, ध्यान रहे महिला सम्मान बचत पत्र हेतू खाता पोस्ट ऑफिस एवम् सभी सरकारी बैंकों में खोला जाता है, जिसके लिए उनके पास, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर आदि जरुरी कागजात की आवश्यकता पड़ती है।
See also 👉बीते सप्ताह सोने के रेट में 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 62000 के करीब, चांदी में 1 हजार की गिरावट
व्हाट्सअप चैनल फॉलो करें 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ताजा जानकारी के लिए व्हाट्सऐप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें