LPG new Rate: नए साल पर खुशखबरी 6 माह बाद गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती , जानें कितना है गैस सिलेंडर रेट

LPG new Rate 1 january 2024 : बीते 6 महीने लगातार गैस सिलेंडर की कीमतों में तेजी देखने को मिली, परंतु नए साल के पहले दिन ही तेल एजेंसियों द्वारा गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी गई है, आपको बता दें कि तेल कंपनियों द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं, हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. तो चलिए जानते हैं गैस सिलेंडर के नए रेट क्या है..

 

LPG new Rate : इतने घटे गैस सिलेंडर के दाम

New price of LPG gas: जैसा कि तेल कंपनियों द्वारा बीते 6 माह में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही थी परंतु आज नए साल यानी 1 जनवरी 2025 को तेल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा 19 किलो ग्राम गैस सिलेंडर की कीमतों में 16 रुपए की कमी की गई है जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी हालांकि रसोई गैस की कीमत कोई बदलाव नहीं किया गया है एवं उनकी कीमत जिओ की बनी रहेगी

 

IOCL द्वारा जारी किए गए गैस सिलेंडर के रेट इस प्रकार रहेंगे.

 

शहर का नामपुराना रेटनया रेटकटौती
दिल्ली₹1818.50₹1804₹14.50
कोलकाता₹1927₹1911₹16
चेन्नई₹1980.50₹1966₹14.50
मुंबई₹1771₹1756₹15

 

कमर्शियल LPG सिलिंडर गैस सिलेंडर के बीते 6 महीनों में इतनी हुई थी बढ़ोतरी

 

दिसंबर 2024 में कीमतों में 16.50 रुपए की वृद्धि।
नवंबर 2024 में 62 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई थी।
अक्टूबर 2024 में 48.50 रुपए की बढ़त रही थी।
सितंबर 2024 में 39 रूपए की वृद्धि की गई थी।
अगस्त 2024 में 8.50 रूपए की मामूली बढ़ोतरी।

 

कीमतों में कटौती से इन क्षेत्रों में मिलेगी राहत

रेस्टोरेंट और होटल व्यवसाय: कमर्शियल गैस सिलिंडर सस्ता होने के कारण होटल एवं रेस्तरां में प्रयोग होने वाली गैस सिलेंडर सस्ती होने से लागत कम होगी, एवं बचत अधिक

ग्राहकों पर असर: यह देखना बाकी है कि इस कटौती का लाभ ग्राहकों को मिलेगा या नहीं, क्योंकि यह रेस्टोरेंट और होटल संचालकों के निर्णय पर निर्भर करेगा। की वो खाने पीने की चीजों में कटौती करते हैं या नहीं।

घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं।

LPG new Rate 2025: हालांकि व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है, परंतु घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो के दाम ज्यों के त्यों बने रहेंगे। इंडियन ऑयल की वेबसाइट IOCL पर जारी नई कीमतों के अनुसार 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर अब भी आपको पुराने रेट नई दिल्ली में 8पे रूपए में ही मिलेगा, हालांकि महानगरों के अनुसार इनके रेट अलग अलग है।

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम इस प्रकार है.

दिल्ली में 14.2 किलो रसोई गैस सिलेंडर का रेट 803 रूपए

कोलकाता में 14.2 किलो गैस सिलेंडर का रेट 829 रूपए

मुंबई में 14.2 किलो गैस सिलेंडर का रेट 802.50 रूपए

चेन्नई में 14.2 किलो गैस सिलेंडर का दाम 818.50 रूपए

निष्कर्ष :- तेल कंपनियों द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर (lpg new price) के चलते व्यवसाय जगत में राहत मिली है, परंतु घरेलू क्षेत्र में किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि ऑयल कंपनिया प्रत्येक माह की पहली तारीख को gas cylinder के भाव में परिवर्तन करती है।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉 Comodity Market Price: मंडियो में प्याज की कीमत में तेजी जारी, आलू के रेट में मंदी जाने लहसुन आलू प्याज का भाव

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top