LPG gas cylinder price : माह के पहले दिन ही बढ़े 50 रुपए एलपीजी सिलेंडर के रेट, जानें अपने शहर में क्या है कीमतें

LPG gas cylinder price : आम लोगों के लिए गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी से भारी हानि होने वाले हैं, क्योंकि कंपनियों ने कमर्शियल गेस सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में प्रमुख शहरों में बढ़े हुए गैस सिलेंडर की कीमतें क्या रहेगी इस लेख में आपको बताएंगे, …

 

आज से लागू होने lpg Gas cylinder price के बढ़े दाम

ऑयल कंपनियों द्वारा प्रत्येक माह की प्रथम तारीख को गैस सिलेंडर के रेट तय करती है, इसी कड़ी में आज 01 अक्टूबर 2024 को फिर से gas cylinder के दामों में बदलाव किया गया है, इस बार ऑयल कंपनियों ने बड़ा झटका दिया है, क्योंकि आज गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है, जिससे महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी, ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों द्वारा आज 19 किलो गैस सिलेंडर के रेट में 48.50 रूपए से 50 रूपए प्रति 19 किलों गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है।

इंडियन ऑयल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में आज 19 किलो का गैस सिलेंडर अब बढ़कर 1740 रुपए कर दिया है। यह बढ़ी हुई कीमतें सिर्फ़ 19 किलो के गैस सिलेंडर पर फिलहाल की गई है। जबकि अन्य गैस सिलेंडर के रेट ज्यों के त्यों बने रहेंगे। इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी फिलहाल कोइ बदलाब नहीं किया गया है।

प्रमुख 4 महानगरों में गैस सिलेंडर के रेट इस प्रकार है.

इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा जारी नए gas cylinder के रेट इस प्रकार है..

 

महानगर का नामबढे हुए गैस सिलेंडर के रेट 
दिल्ली1740 रुपए
मुंबई1692.50 रुपए
कोलकाता1850.50 रूपए
चेन्नई1903 रुपए

LPG gas cylinder price hiked ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों द्वारा प्रत्येक माह की प्रथम तारीख को नए रेट गैस सिलेंडर के जारी करती है इससे पहले माह सितंबर में भी 19 किलो गैस सिलेंडर के भाव में 39 रूपए की बढ़ोतरी की थी, यह लगातार दुसरा माह है तब इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.

क्या है कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के प्रमुख शहरों में रेट

 

शहर19 किलो गैस सिलेंडर के नए दाम
नोएडा1738.50 रुपए
लखनऊ1861.00 रूपए
पटना1995.50 रूपए
रांची1900.00 रूपए
शिमला1851.50 रुपए
चंडीगढ़1760.50 रुपए
जयपुर1767.50 रूपए
श्रीनगर2043.00 रूपए
देहरादून1791.50 रुपए
गाजियाबाद1738.00 रुपए
फरीदाबाद1740.50 रुपए
बेंगलुरू1818.00 रुपए
गुरुग्राम1756.00 रुपए
भुवनेश्वर1889 रुपए
भागलपुर2010.50 रुपए
कानपुर1762.50 रुपए

व्हाट्सएप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें

ये भी पढ़ें 👉 सोने चांदी की कीमतों में आई अचानक भारी तेजी जानें प्रति किलों चांदी, एवम् सोना का भाव

फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोइ बदलाब नहीं किया गया है जिससे रसोई पर कोइ असर देखने को नहीं मिलेगा, हालांकि कमर्शियल गेस सिलेंडर ओद्योगिक क्षेत्र एवम् होटलों में किया जाता है, बढ़े हुए गैस सिलेंडर के दामों से इनपर काफी असर देखने को मिलेगा। अब होटलों में खाना मंहगा हों जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top