आवक हुई कम देसी चना भाव में 300 रुपए तक तेजी की संभावना। आयात निर्यात के हेरफर से काबुली चना भी रहेगा तेज
नमस्कार साथियों जैसा की आपको पता है इस समय देसी चना भाव लगातार बढ़ रहे हैं, इसका प्रमुख कारण ऑफ सीज़न चल रहा है जिसके चलते कीमतें बढ़ रही है, ओर भविष्य में भी देसी चना भाव या काबुली चना भाव आदि की कीमतें एक अनुमान के अनुसार बढ़ने की गुंजाइश बन रही है। तो चलिए जानते हैं आज के मंडी बाजार भाव के इस आर्टिकल में, चना का भाव कब बढ़ेगा। चने का भाव क्या है और भविष्य में चना भाव बढ़ेगा या घटेगा आदि जानकारी।
देसी चना भाव में 300 रुपए तक तेजी की संभावना
साथीयों,देसी चने का उत्पादन कम होने के बावजूद अब तक सरकारी दहशत से मंदे का दौर बना हुआ है। प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा माल इस समय ना के बराबर बना हुआ है, दूसरी ओर उत्पादक मंडियों में आवक काफी कम हो गई है, लेकिन बाहरी ट्रेड के कारोबारियों द्वारा नीचे भाव में घटाकर बिकवाली किए जाने से बाजार दबा हुआ है। कल नीचे वाले भाव में कल दोपहर बाद से दाल मिलों की पकड़ मजबूत होते ही 50 रुपए बढ़कर लॉरेंस रोड पर राजस्थानी चना 5175 रुपए प्रति क्विंटल खड़ी मोटर में बिक गया तथा बढ़िया माल 5200 रुपए भी कुछ लोग बोलने लगे हैं। आगे माल की कमी को देखते हुए सरकारी दबाव नहीं आया तो बाजार 200/300 रुपए बढ़ जाएंगे।
आयात निर्यात के हेरफर से काबुली चना तेज ही रहेगा
दोस्तो, काबली चने में पिछले दिनों की आई गिरावट के बाद स्टॉकिस्ट मीडियम माल में एवं निर्यातक मोटे माल में प्रतिस्पर्धात्मक खरीद करने लगे हैं, जिसका असर बाजारों में देखने को मिला एवम् बाजार लगातार बढ़ने लगा है। महाराष्ट्र के माल 10500/10600 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक गए हैं तथा मोटे माल बिना छना 11700/11900 रुपए क्विंटल तक थोक में बोलने लगे हैं। वास्तविकता यह है कि पुराना माल स्टॉक में नहीं था तथा नया माल आता जा रहा है, एवम् बिकता जा रहा है, जिससे मंडियों में स्टाक नहीं हो पाया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव होने से आयात पड़ता नहीं है। दूसरी ओर निर्यात लगातार चल रहा है, इसे देखते हुए बाजार अभी और बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें👉 मूंग भाव हुआ 300 रुपए तेज क्या तेजी स्थाई रहेगी जानें मुंग भाव समीक्षा
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें