मसूर मंडी भाव की खरीद समर्थन मूल्य से नीचे, उत्पादन 15 फीसदी बढ़ा जानें तेजी मंदी रिपोर्ट भविष्य 2023
MP Mandi Bhav Today: साथीयों मसूर मंडी भाव भविष्य 2023 की बात करे तो रिपोर्ट के अनुसार इस समय मध्य प्रदेश मैं मसूर मंडी भाव की सरकारी खरीद यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे हो रही है, वही गत वर्ष की तुलना में 10 से 15 फीसदी उत्पादन बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में जानते हैं मसूर मंडी भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट भाव भविष्य 2023 किस प्रकार से रहेंगे।
मसूर मंडी भाव भविष्य 2023
मध्य प्रदेश की कृषि उपज मंडियों मैं, इस समय मसूर की भारी आवक एवम् कीमतों में कमजोरी के बीच बीना मंडी में मसूर की सरकारी खरीद जोरो पर हुई है. एमपी राज्य के सागर जिले की अनाज मंडी बीना में ऐवरेज मसूर की आवक तकरीबन 12 से 15 हजार बोरी हो रही है, जिसकी खरीद सरकार के साथ कारोबारी भी कर रहे हैं,
गोरतलब है कि 20 से 25 फीसदी खरीद के बावजूद भी कीमतों में बढ़ोतरी नही आई है, इस समय मंडियो में सरकारी खरीद एवरेज कीमत 5450 के आसपास बनी हुई है, ऐसे में मसूर के भाव में रिपोर्ट के अनुसार ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
उत्पादन बढ़ोतरी से मसूर भाव msp रेट से नीचे
मसूर भाव ऐवरेज 5450 रूपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है, जोकि एमएसपी रेट से नीचे है इसका प्रमुख कारण उत्पादन में बढ़ोतरी बताया गया है, मध्य प्रदेश राज्य मसूर उत्पादान में पहले स्थान पर है, राष्ट्रीय स्तर पर मसूर का उत्पादन पिछले साल से 10 से 15 प्रतिशत ज्यादा होने की उम्मीद है जताई गई है,
मसूर की सरकारी खरीद भी बीते वर्ष के 60 हजार टन से ज्यादा होने की उम्मीद है, ऊपर में यह एक लाख टन तक पहुंच जाए तो कोई हैरानी की बाँत नहीं होगी, मसूर की क्वालिटी कहीं-कहीं प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हुई है, लेकिन कुल मिलाकर इसकी हालत सामान्य एवं संतोषजनक मानी जा सकती है।
ये भी पढ़ें 👉 तुवर, मुंग मोठ, गेहूं, सोयाबीन, सरसों काबुली चना भाव तेजी मंदी रिपोर्ट देखे
ये भी पढ़ें 👉 सागर मंडी भाव
भाव के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें