लातूर मंडी भाव 20-03-2023, सोयाबीन चना में तेजी, तुवर चना उड़द मूंग अनाज मंडी भाव
आज लातूर मंडी भाव 20-03-2023, लातूर बाजार भाव सोयाबीन, गेहूं बाजार भाव लातूर, लातूर सोयाबीन भाव 2023, तुवर भाव लातूर मार्केट, चना मूंग मोठ गेहूं सहित सभी फसलों के ताजा बाजार भाव।
सोशल मीडिया फेसबुक से जुड़े 👉join US here
सोशल ग्रुप व्हाट्सएप से जुड़े 👉join US
लातूर मंडी भाव 20-03-2023
प्रमुख मंडी लातूर मार्केट में आज फसलों की आवक जबरदस्त हो रही है, सोयाबीन की आवक आज बढ़कर 25 हज़ार बोरियों तक पहुंच गई, तुवर की आवक भी हुई है, सोयाबीन मंडी भाव 50 रुपए प्रति क्विंटल तेज रहा जबकि चना के भाव में 50 रुपए प्रति क्विंटल तक तेज रहे। अन्य सभी प्रकार की फसलों के ताजा भाव और कितनी आवक रही चलिए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में विस्तार से।
Latur market price today
- तुवर लाल मारुति 8421 रुपए प्रति क्विंटल
- 63 नम्बर तुवर 8430 रूपए प्रति क्विंटल
- पिंक तुवर 8300 रुपए प्रति क्विंटल
- निर्मल तुवर 7600 रुपए प्रति क्विंटल
- सफ़ेद तुवर 8300 रूपए प्रति क्विंटल
- सोया प्लांट भाव 5350 रुपए प्रति क्विंटल (+50)
- चना नया अन्नागिरी 4700 रूपए प्रति क्विंटल
- विजया चना 5100 रुपए प्रति क्विंटल (+25)
- मूंग भाव 7500 से 8100 रुपए प्रति क्विंटल (+100)
- उड़द भाव 6000 से 6600 रुपए प्रति क्विंटल
- गेहूं का भाव 2100 से 2275 रुपए प्रति क्विंटल
- सोयाबीन का भाव 5125 से 5300 रुपए प्रति क्विंटल
- सूरजमुखी तेल 1100 रुपए/10KG
फसल की आवक लातूर मंडी
उरद की आवक 100 बोरी की हुई,मूंग की आवक 100 बोरी, चना की आवक कुल 10000 से 12000 बोरी की हुई,तुवर की कूल आवक आज की लातूर मंडी 10000 बोरियों की हुई, सोयाबीन की आवक 25 हज़ार बोरियों की हुई।
ये भी पढ़ें 👉गेहूं भाव बढ़ेगा या नहीं, जाने गेहूं का सरकारी रेट, गेहूं 2023-24 विपणन वर्ष में उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर
निष्कर्ष:- आज के इस लेख में हमने जाना लातूर मंडी भाव 20-03-2023. का ताजा बाजार भाव किस प्रकार से रहे, इसमें सभी प्रकार की फसल जैसे मुंग मोठ चना सोयाबीन मटर गेहूं आदि कमोडिटी के भाव जाने। रोजाना ताजा भाव के लिए वेबसाइट सर्च करे wwwmandibazarbhav.com और तेजी मंदी रिपोर्ट के साथ अनाज मंडी भाव देखे।