पिछले 9 सालों में इन फसलों के MSP Rate हुए दोगुने, जिनमें ये प्रमुख फसल भी रही शामिल
समय-समय पर किसानों को राहत देने के लिए सरकार अनेक कदम उठाती रही है जिनमें से 2014 के बाद MSP Rate कई फसलों के दोगुनी हो चुके हैं, बीजेपी सरकार 2014 में आई उसके बाद लगातार सरकार द्वारा एमएसपी (minimum support price) में बढ़ोतरी की गई है। आइए जानते हैं कोन सी फसल कीतना एमएसपी रेट बढ़ा है।
पिछले 9 सालों में इन फसलों का हुआ MSP Rate डबल
2014 से बीजेपी की सरकार आने के बाद लगातार एमएसपी रेट में बढ़ोतरी की गई, जिनमें से कुछ ऐसी फसल जिनके न्यूनतम समर्थन मूल्य में दोगुने से भी अधिक वृद्धि हुई जो निम्न प्रकार रहे…
बाजरा (Millet) का एमएसपी रेट
बीते 2014 के बाद बाजरा (millet) की एमएसपी 1250 रुपए प्रति क्विंटल तक थी जोकि अब बढ़कर 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है।
रागी (Ragi) का एमएसपी रेट
बात करें रागी के एमएसपी की तो जो 2014-15 के समय 1550 रुपए प्रति क्विंटल तक था अब बढ़कर 2023-24 साल आते आते 3846 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है यानी बीते 9 सालों में 148 फीसदी तक की वृद्धि हुई है।
नाइजर सीड एमएसपी रेट
साल 2014-15 में Nigerseed का एमएसपी 3600 रुपए प्रति क्विंटल होता था जो अब साल 2023-24 में 115 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 7734 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है।
जुट (jute) का एमएसपी रेट
एक और जहा जुट का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2013-14 में 2400 रूपए प्रति क्विंटल तक बिकता था जोकि अब 2023-24 में आते आते 2050 रुपए प्रति क्विंटल तक हो गया है यानी 100 फीसदी से भी अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि हुई है।
ज्वार का न्यूनतम समर्थन मूल्य
अन्य अनाजों के समर्थन मूल्य की बात करे तो खरीफ की प्रमुख फसल ज्वार का msp रेट 108 फीसदी, जिसमें हाइब्रिड ज्वार 1530 से बढ़कर 3180 रुपए प्रति क्विंटल एवम् मालदंडी ज्वार 1550 रुपए से बढ़कर 3225 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गई।
ये भी पढ़ें👉तकनीकी का इस्तेमाल करके किसान ले रहे पान मैथी का जर्बदस्त लाभ
ये भी पढ़ें👉Oppo A17: इस स्मार्टफोन में मिल रहा 5000 रुपए का भारी डिस्काउंट, जानें फीचर्स एवम् क्या है इसकी क़ीमत
व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करके जुड़े